ETV Bharat / city

जाहोता, सीतापुरा आरओबी और बंबाला पुल चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण, 309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास - Jahota, Sitapura ROB, Bambala bridge widening work inaugurated

सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर विकास प्राधिकरण के 309 करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट्स का रविवार को शिलान्यास किया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
सीएम अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:28 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर विकास प्राधिकरण के 309 करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट्स का रविवार को शिलान्यास किया. इनमें सिविल लाइंस आरओबी, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज 2 शामिल है. इसके साथ ही जाहोता आरओबी, सीतापुरा आरओबी और बम्बाला पुल चौड़ाईकरण कार्य का लोकार्पण कर आम जनता के लिए सुपुर्द किया.

पढ़ें: कस्तूरबा गांधी की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रूमा देवी ने किया संबोधित, सीएम गहलोत की अध्यक्षता में वर्चुअल हुआ कार्यक्रम आयोजित

जयपुर की जनता की राह सुगम बनाने के लिए जेडीए ने जाहोता और सीतापुरा में आरओबी का निर्माण किया. साथ ही बम्बाला पुल के चौड़ाई करण कार्य का रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण कर आम जनता को सुपुर्द किया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे. वहीं शहर के कई विधायक वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
जाहोता आरओबी

जाहोता आरओबी :

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर बनाए गए चार लेन जाहोता आरओबी का निर्माण करवाया गया था. इस परियोजना की लागत 42 करोड़ थी. जाहोता आरओबी का निर्माण कार्य मई 2016 को शुरू हुआ था. और ये काम फरवरी 2021 में पूरा हुआ. इसके निर्माण के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना स्वप्नलोक, आनंद लोक प्रथम और द्वितीय, जयपुर से रींगस आने-जाने वाले यातायात को सुविधा प्रदान होगी. इससे समय की बचत के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी.

पढ़ें: 'कौन कहां आता है, कौन कहां जाता है और कौन कहां पिट कर आता है...इसका लेखा-जोखा गजेंद्र सिंह शेखावत को रखना चाहिए'

सीतापुरा आरओबी :

जेडीए की ओर से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर 75 करोड़ की लागत से सीतापुरा आरओबी का निर्माण कराया गया. मई 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का कार्य भी फरवरी 2021 में पूरा हुआ. इस आरओबी के निर्माण से टोंक रोड से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र और आगरा रोड की तरफ का यातायात का सुगम संचालन होगा. साथ ही जगतपुरा के यातायात को निर्बाध और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
बंबाला पुल

बंबाला पुल :

जयपुर-टोंक रोड पर स्थित बंबाला पुल की चौड़ाई करण का काम 21.27 करोड़ की लागत से कराया गया. फरवरी 2017 में शुरू हुआ ये काम मार्च 2021 में पूरा हुआ. इस पुल के चौड़ाईकरण से द्रव्यवती नदी के दक्षिणी भाग में हो रहे जयपुर शहर के विस्तार और निवासियों को सुगम यातायात उपलब्ध होगा.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
सिविल लाइंस आरओबी

सिविल लाइंस आरओबी :

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जयपुर-दिल्ली और जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर स्थित सिविल लाइन्स फाटक पर चार लेन आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. ये आरओबी 75 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा जिसकी डेडलाइन अक्टूबर 2022 तय की गई है. दरअसल, सिविल लाइन फाटक से 24 घंटे में 70 से ट्रेन गुजरती है. फाटक बंद होने की वजह से अमूमन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. इस आरओबी के निर्माण से जैकब रोड, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग और सवाई प्रताप मार्ग से आने-जाने वाला यातायात सुगम होगा.

पढ़ें: Exclusive: EWS में सरकार उम्र में छूट देकर एक नौकरी को दो टुकड़ों में बांट रही है: पाराशर नारायण शर्मा

रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2 :

जेडीए द्वारा चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए रामनिवास बाग में 1530 कारों की पार्किंग के लिए फेज-2 का काम शुरू होगा. दो मंजिला भूमिगत पार्किंग का निर्माण यूनियन फुटबॉल ग्राउंड और रविंद्र मंच के सामने वाले मैदान की भूमि के नीचे करवाया जा रहा है. परियोजना के निर्माण में 94.95 करोड़ खर्च होंगे. इसकी डेडलाइन अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.

इस कार्यक्रम से आमेर विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी जुड़े. जिन्होंने जाहोता आरओबी की सौगात पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासनकाल में इस ओवरब्रिज को स्वीकृति दी गई थी. तब ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया था. ओवर ब्रिज से करीब दो लाख लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर विकास प्राधिकरण के 309 करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट्स का रविवार को शिलान्यास किया. इनमें सिविल लाइंस आरओबी, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज 2 शामिल है. इसके साथ ही जाहोता आरओबी, सीतापुरा आरओबी और बम्बाला पुल चौड़ाईकरण कार्य का लोकार्पण कर आम जनता के लिए सुपुर्द किया.

पढ़ें: कस्तूरबा गांधी की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रूमा देवी ने किया संबोधित, सीएम गहलोत की अध्यक्षता में वर्चुअल हुआ कार्यक्रम आयोजित

जयपुर की जनता की राह सुगम बनाने के लिए जेडीए ने जाहोता और सीतापुरा में आरओबी का निर्माण किया. साथ ही बम्बाला पुल के चौड़ाई करण कार्य का रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण कर आम जनता को सुपुर्द किया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे. वहीं शहर के कई विधायक वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
जाहोता आरओबी

जाहोता आरओबी :

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर बनाए गए चार लेन जाहोता आरओबी का निर्माण करवाया गया था. इस परियोजना की लागत 42 करोड़ थी. जाहोता आरओबी का निर्माण कार्य मई 2016 को शुरू हुआ था. और ये काम फरवरी 2021 में पूरा हुआ. इसके निर्माण के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना स्वप्नलोक, आनंद लोक प्रथम और द्वितीय, जयपुर से रींगस आने-जाने वाले यातायात को सुविधा प्रदान होगी. इससे समय की बचत के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी.

पढ़ें: 'कौन कहां आता है, कौन कहां जाता है और कौन कहां पिट कर आता है...इसका लेखा-जोखा गजेंद्र सिंह शेखावत को रखना चाहिए'

सीतापुरा आरओबी :

जेडीए की ओर से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर 75 करोड़ की लागत से सीतापुरा आरओबी का निर्माण कराया गया. मई 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का कार्य भी फरवरी 2021 में पूरा हुआ. इस आरओबी के निर्माण से टोंक रोड से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र और आगरा रोड की तरफ का यातायात का सुगम संचालन होगा. साथ ही जगतपुरा के यातायात को निर्बाध और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
बंबाला पुल

बंबाला पुल :

जयपुर-टोंक रोड पर स्थित बंबाला पुल की चौड़ाई करण का काम 21.27 करोड़ की लागत से कराया गया. फरवरी 2017 में शुरू हुआ ये काम मार्च 2021 में पूरा हुआ. इस पुल के चौड़ाईकरण से द्रव्यवती नदी के दक्षिणी भाग में हो रहे जयपुर शहर के विस्तार और निवासियों को सुगम यातायात उपलब्ध होगा.

309 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, CM Ashok Gehlot inaugurated
सिविल लाइंस आरओबी

सिविल लाइंस आरओबी :

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जयपुर-दिल्ली और जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर स्थित सिविल लाइन्स फाटक पर चार लेन आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. ये आरओबी 75 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा जिसकी डेडलाइन अक्टूबर 2022 तय की गई है. दरअसल, सिविल लाइन फाटक से 24 घंटे में 70 से ट्रेन गुजरती है. फाटक बंद होने की वजह से अमूमन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. इस आरओबी के निर्माण से जैकब रोड, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग और सवाई प्रताप मार्ग से आने-जाने वाला यातायात सुगम होगा.

पढ़ें: Exclusive: EWS में सरकार उम्र में छूट देकर एक नौकरी को दो टुकड़ों में बांट रही है: पाराशर नारायण शर्मा

रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2 :

जेडीए द्वारा चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए रामनिवास बाग में 1530 कारों की पार्किंग के लिए फेज-2 का काम शुरू होगा. दो मंजिला भूमिगत पार्किंग का निर्माण यूनियन फुटबॉल ग्राउंड और रविंद्र मंच के सामने वाले मैदान की भूमि के नीचे करवाया जा रहा है. परियोजना के निर्माण में 94.95 करोड़ खर्च होंगे. इसकी डेडलाइन अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.

इस कार्यक्रम से आमेर विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी जुड़े. जिन्होंने जाहोता आरओबी की सौगात पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासनकाल में इस ओवरब्रिज को स्वीकृति दी गई थी. तब ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया था. ओवर ब्रिज से करीब दो लाख लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.