जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर ऑर्गेनिक गांजे की खेती करते हुए एक इजरायली नागरिक को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान इसराइली नागरिक एलेन मोलेय के रूप में हुई है. आरोपी ग्रीन हाउस में ड्रॉप पद्धति से ऑर्गेनिक गांजे की खेती कर रहा था, जिसकी शिकायत मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली. सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मौके पर दबीश दी और अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर की जा रही ऑर्गेनिक गांजे की खेती का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने भांकरोटा थाना इलाके में स्थित महिमा निर्वाण अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर 2 हजार 750 स्क्वायर फीट में ग्रीन हाउस में ऑर्गेनिक गांजे की खेती करते हुए इसराइली नागरिक गिरफ्तार किया है. आरोपी एलेन मोलेय ने ग्रीन हाउस में 1 हजार 080 ऑर्गेनिक गांजे के पेड़ लगा रखे थे. जिन्हें दिन-रात ग्रोथ के लिए 180 ऑटोमेटिक ट्यूबलाइट के जरिए रोशनी दी जा रही थी.
पढ़ेंः Corona effect: लॉकडाउन लंबा चलने पर हो सकती है सब्जियों की किल्लत
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी राजा पार्क में एक अपार्टमेंट में रहता है और महिमा निर्माण अपार्टमेंट में 17 हजार रुपए प्रति माह में उसने फ्लैट मात्र ऑर्गेनिक गांजे की खेती के लिए ही किराए पर ले रखा था. आरोपी बिजनेस वीजा पर भारत आया और फिर जयपुर में आकर ऑर्गेनिक गांजे की खेती करना शुरू कर दिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.