जयपुर. थिएटर से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल लंदन से इलाज कराकर लौटे थे. इरफान के निधन की खबर सुनते ही जयपुर स्थित उनके आवास और मोहल्ले में मातम पसर गया. इरफान के पड़ोसियों ने बताया कि वो एक बेहतर कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान और शानदार पतंगबाज भी थे.
फिल्म अभिनेता इरफान खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनके फैंस के लिए ये बेहद दुखद खबर है. इस खबर के साथ ही जयपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई. जयपुर के रामगढ़ मोड़ बेनीवाल कांटे पर स्थित जिस घर के बाहर उनकी मौजूदगी में फैंस का तांता लगा रहता था, वहां आज मातम पसरा हुआ दिखा. लॉकडाउन के बावजूद उनके नजदीकी और आस-पड़ोस के लोग आवास तक पहुंचे.
पढ़ें- इरफान खान कोलन इंफेक्शन की वजह से हुए अस्पताल में भर्ती
इस गमगीन माहौल के बीच उनके पड़ोसियों ने बताया कि अभिनेता इरफान खान जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ पतंगबाजी का भी शौक था. यही वजह थी कि साल में एक या दो बार जयपुर आकर अपने इस शौक को पूरा किया करते थे. उनके नजदीकियों ने बताया कि इरफान का मोहल्ले के हिंदू-मुस्लिम सभी परिवारों में आना जाना था. वो कोई भी काम पूरे परफेक्शन के साथ किया करते थे. यही वजह है कि पहले थिएटर, फिर बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई.
वहीं उनके फैंस ने बताया कि इरफान का हर फिल्म में एक अलग अंदाज और कैरेक्टर देखने को मिलता था. उनके कई किरदार तो काफी यादगार रहे हैं. बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले इरफान ने कम समय में ही बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनका निधन ना सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि जयपुर के लिए भी एक बड़ी क्षति है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते इरफान के शव को मुंबई में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.