ETV Bharat / city

जयपुर: स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जिन दीवारों को पोता, उन्हीं के नीचे लगे कचरे के ढेर - हेरिटेज नगर निगम जयपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की भले ही शुरुआत हो गई है, लेकिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण में अनियमितता स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रही है. आलम ये है कि हेरिटेज नगर निगम प्रशासन की तरफ से जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए दीवारें पुतवा रहा है. उन्हीं दीवारों के नीचे और आसपास कचरे के ढेर खुद राजधानी की कमी को उजागर कर रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में अनियमितता
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:33 PM IST

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हेरिटेज नगर निगम बेहतर रैंक लाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इस क्रम में जयपुर की कई दीवारों को स्वच्छता स्लोगन से पुतवाया गया है. ताकि लोग उन्हें पढ़कर आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में अनियमितता

हालांकि इसके उलट दीवारों के नजदीक लगे कचरे के ढेर डोर टू डोर कचरा संग्रहण और लोगों की जागरूकता का आंकलन करने के लिए काफी है. वहीं, हेरिटेज नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक और शहर वासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस किए हुए हैं. नतीजन सिटीजन फीडबैक में प्रदेश में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं. जबकि सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक वार्ड में हूपर, आरसी, रोड स्वीपिंग मशीन और जेटिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही है.

इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त आशीष कुमार ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम सिर्फ नारो तक सीमित नहीं रहकर, उन्हें धरातल पर लाने की कोशिश जारी है. उसी दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेरिटेज नगर निगम प्रशासन पेंटिंग्स बनाकर लोगों को जागरुक कर रहा है.

पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार होते ही होगा विस्फोट और घोड़े अस्तबल में चले जाएंगेः राजेंद्र राठौड़

उसी के नीचे कचरे के ढेर लगे हैं. इसी जागरूकता का शहर वासियों में अभाव है. इसका स्लोगन लगाने का उद्देश्य भी लोगों को जागरूक करना ही है. जिसमें साफ रहें-स्वस्थ रहें, परकोटे को स्वच्छ रखें. इस तरह के स्लोगन नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर की कई दीवारों पर लिखवाए गए हैं, लेकिन जरूरत है इन स्लोगन से सीख लेने की. तभी शहर साफ और सर्वेक्षण में अव्वल आएगा.

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हेरिटेज नगर निगम बेहतर रैंक लाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इस क्रम में जयपुर की कई दीवारों को स्वच्छता स्लोगन से पुतवाया गया है. ताकि लोग उन्हें पढ़कर आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में अनियमितता

हालांकि इसके उलट दीवारों के नजदीक लगे कचरे के ढेर डोर टू डोर कचरा संग्रहण और लोगों की जागरूकता का आंकलन करने के लिए काफी है. वहीं, हेरिटेज नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक और शहर वासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस किए हुए हैं. नतीजन सिटीजन फीडबैक में प्रदेश में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं. जबकि सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक वार्ड में हूपर, आरसी, रोड स्वीपिंग मशीन और जेटिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही है.

इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त आशीष कुमार ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम सिर्फ नारो तक सीमित नहीं रहकर, उन्हें धरातल पर लाने की कोशिश जारी है. उसी दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेरिटेज नगर निगम प्रशासन पेंटिंग्स बनाकर लोगों को जागरुक कर रहा है.

पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार होते ही होगा विस्फोट और घोड़े अस्तबल में चले जाएंगेः राजेंद्र राठौड़

उसी के नीचे कचरे के ढेर लगे हैं. इसी जागरूकता का शहर वासियों में अभाव है. इसका स्लोगन लगाने का उद्देश्य भी लोगों को जागरूक करना ही है. जिसमें साफ रहें-स्वस्थ रहें, परकोटे को स्वच्छ रखें. इस तरह के स्लोगन नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर की कई दीवारों पर लिखवाए गए हैं, लेकिन जरूरत है इन स्लोगन से सीख लेने की. तभी शहर साफ और सर्वेक्षण में अव्वल आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.