जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच गरीब और असहाय लोगों को आईआरसीटीसी, आरपीएफ के द्वारा निःशुल्क भोजन भी प्रदान किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ और सद्भावना के साथ गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे लगातार समाज सेवा भी कर रहा है. शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा 28 मार्च से आईआरसीटीसी बेस किचनों को आरपीएफ संसाधनों और एनजीओ के योगदान से बड़ी मात्रा में खाना बनाया जाता है और उन्हें गरीब और असहाय लोगों को भिजवाया जाता है.
पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले
शर्मा ने बताया कि आज रविवार तक लगभग 10 पॉइंट पर 2 लाख भोजन वितरण के साथ यह आंकड़ा 1 मिलियन पार कर गया है. शर्मा ने बताया कि गरीबों बच्चों, कुली, प्रवासी मजदूरों इसके साथ ही स्टेशनों और उसके आसपास रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरित भी किया जा रहा है. वहीं सामाजिक दूरी और स्वच्छता का भी पूरी तरह से पालना किया जा रहा है.
साथ ही अभय शर्मा ने बताया कि आईआरसीटीसी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे उत्तरी पश्चिमी पूर्वी दक्षिण और दक्षिण मध्य फैले हुए आईआरसीटीसी के 20 किचनों को लगातार आमजन के लिए उपयोग में लिया जा रहा है और लगातार भोजन भी वितरित किया जा रहा है.
शर्मा ने बताया कि वितरित हुए भोजन में से 60% से ज्यादा पका हुआ भोजन आईआरसीटीसी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वहीं आरपीएफ के द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से लगभग 2 पॉइंट 3 लाख भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि रेलवे संगठनों के साथ काम करने और गैर सरकारी संगठन द्वारा लगभग दो लाख भोजन प्रदान किए गए हैं.
पढ़ेंः दूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित
गौरतलब है कि रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रेल कर्मचारियों से आह्वान किया था कि वह जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य सहायता प्रदान करने में अब अपने दायरे को फैला दे. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के कर्मचारियों द्वारा पीएम केयर फंड में 20 करोड़ भी जमा कराए गए हैं. जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्वीट कर प्रशंसा भी की गई है.