ETV Bharat / city

जयपुरः जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करवा रहा है IRCTC और RPF - राजस्थान रेलवे की मदद

गरीब और असहाय लोगों को IRCTC और RPF के द्वारा निःशुल्क भोजन प्रदान कर उनको राहत प्रदान की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा 28 मार्च से आईआरसीटीसी बेस किचनों को आरपीएफ संसाधनों और एनजीओ के योगदान से गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है.

jaipur news,  rajasthan news,  lockdown in jaipur, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा,  आईआरसीटीसी और आरपीएफ,  राजस्थान रेलवे की मदद,  राजस्थान में कोरोनावायरस
जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:16 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच गरीब और असहाय लोगों को आईआरसीटीसी, आरपीएफ के द्वारा निःशुल्क भोजन भी प्रदान किया जा रहा है.

जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करवा रहा है IRCTC और RPF

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ और सद्भावना के साथ गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे लगातार समाज सेवा भी कर रहा है. शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा 28 मार्च से आईआरसीटीसी बेस किचनों को आरपीएफ संसाधनों और एनजीओ के योगदान से बड़ी मात्रा में खाना बनाया जाता है और उन्हें गरीब और असहाय लोगों को भिजवाया जाता है.

पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले

शर्मा ने बताया कि आज रविवार तक लगभग 10 पॉइंट पर 2 लाख भोजन वितरण के साथ यह आंकड़ा 1 मिलियन पार कर गया है. शर्मा ने बताया कि गरीबों बच्चों, कुली, प्रवासी मजदूरों इसके साथ ही स्टेशनों और उसके आसपास रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरित भी किया जा रहा है. वहीं सामाजिक दूरी और स्वच्छता का भी पूरी तरह से पालना किया जा रहा है.

साथ ही अभय शर्मा ने बताया कि आईआरसीटीसी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे उत्तरी पश्चिमी पूर्वी दक्षिण और दक्षिण मध्य फैले हुए आईआरसीटीसी के 20 किचनों को लगातार आमजन के लिए उपयोग में लिया जा रहा है और लगातार भोजन भी वितरित किया जा रहा है.

शर्मा ने बताया कि वितरित हुए भोजन में से 60% से ज्यादा पका हुआ भोजन आईआरसीटीसी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वहीं आरपीएफ के द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से लगभग 2 पॉइंट 3 लाख भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि रेलवे संगठनों के साथ काम करने और गैर सरकारी संगठन द्वारा लगभग दो लाख भोजन प्रदान किए गए हैं.

पढ़ेंः दूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित

गौरतलब है कि रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रेल कर्मचारियों से आह्वान किया था कि वह जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य सहायता प्रदान करने में अब अपने दायरे को फैला दे. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के कर्मचारियों द्वारा पीएम केयर फंड में 20 करोड़ भी जमा कराए गए हैं. जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्वीट कर प्रशंसा भी की गई है.

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच गरीब और असहाय लोगों को आईआरसीटीसी, आरपीएफ के द्वारा निःशुल्क भोजन भी प्रदान किया जा रहा है.

जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करवा रहा है IRCTC और RPF

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ और सद्भावना के साथ गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे लगातार समाज सेवा भी कर रहा है. शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा 28 मार्च से आईआरसीटीसी बेस किचनों को आरपीएफ संसाधनों और एनजीओ के योगदान से बड़ी मात्रा में खाना बनाया जाता है और उन्हें गरीब और असहाय लोगों को भिजवाया जाता है.

पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले

शर्मा ने बताया कि आज रविवार तक लगभग 10 पॉइंट पर 2 लाख भोजन वितरण के साथ यह आंकड़ा 1 मिलियन पार कर गया है. शर्मा ने बताया कि गरीबों बच्चों, कुली, प्रवासी मजदूरों इसके साथ ही स्टेशनों और उसके आसपास रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरित भी किया जा रहा है. वहीं सामाजिक दूरी और स्वच्छता का भी पूरी तरह से पालना किया जा रहा है.

साथ ही अभय शर्मा ने बताया कि आईआरसीटीसी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे उत्तरी पश्चिमी पूर्वी दक्षिण और दक्षिण मध्य फैले हुए आईआरसीटीसी के 20 किचनों को लगातार आमजन के लिए उपयोग में लिया जा रहा है और लगातार भोजन भी वितरित किया जा रहा है.

शर्मा ने बताया कि वितरित हुए भोजन में से 60% से ज्यादा पका हुआ भोजन आईआरसीटीसी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वहीं आरपीएफ के द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से लगभग 2 पॉइंट 3 लाख भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि रेलवे संगठनों के साथ काम करने और गैर सरकारी संगठन द्वारा लगभग दो लाख भोजन प्रदान किए गए हैं.

पढ़ेंः दूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित

गौरतलब है कि रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रेल कर्मचारियों से आह्वान किया था कि वह जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य सहायता प्रदान करने में अब अपने दायरे को फैला दे. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के कर्मचारियों द्वारा पीएम केयर फंड में 20 करोड़ भी जमा कराए गए हैं. जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्वीट कर प्रशंसा भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.