जयपुर. अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में आईपीएस रुपिंदर सिंह ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बटालियन और मुख्य खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवास राव ने आईजी रूपिंदर सिंह को प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है.
इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के कई आईपीएस अधिकारियों ने रजत पदक जीतने पर आईजी रुपिंदर सिंह को बधाइयां दी है. रजत पदक जीतने पर आईजी के परिवारजनों में भी खुशी का माहौल है. इसके साथ ही पूरे देशवासियों के लिए भी यह खुशी की बात रही है.
पढ़ेंः धौलपुर: 50 लाख की चोरी मामले में नाबालिग निरुद्ध, अन्य की तलाश जारी
अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बटालियन और राजस्थान के खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि, हरियाणा पुलिस की ओर से 5 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक पुलिस कांप्लेक्स गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित हो रही 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट के ओपन हेक्स व्यक्तिगत इवेंट में आईपीएस रुपिंदर सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया है.जोकि सभी के लिए गर्व का विषय रहा.