जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार और चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए जयपुर पुलिस में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम थानों में तैनात स्टाफ और ट्रैफिक पुलिस में तैनात स्टाफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से निर्देशों की पालना के लिए चारों जिलों के डीसीपी को आदेश दिए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान सरकार और चिकित्सा विभाग ने जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना के लिए पुलिस कमिश्नरेट के तमाम थानों में तैनात स्टाफ को निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- Special Report: कोरोना से किसान भी नहीं अछूते, नहीं बेच पा रहे समर्थन मूल्य पर फसल, ये है बड़ी वजह
पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर जिम, सिनेमा हॉल, पुस्तकालय सहित अन्य जगहों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, उन निर्देशों की पालना कराने के लिए भी पुलिसकर्मियों को आदेश दिए गए हैं.