जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना के तहत स्वर्ण विहार योजना में हेड वर्क्स के निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है. प्रमुख शासन सचिव ने पृथ्वीराज नगर, आमेर और जामडोली परियोजनाओं के बकाया प्रकरणों में जेडीए के साथ समन्वय के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि लीकेज रिपेयरिंग के बाद सड़क की मरम्मत का जिम्मा जलदाय विभाग को ही दे दिया जाए तो इससे जनता को सुविधा मिलेगी. बैठक में अजमेर में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के क्षेत्र में आ रही मुख्य लाइनों को तुरंत शिफ्ट करने के लिए रेलवे के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए. पेयजल प्रोजेक्ट्स के कार्यों में वन विभाग के साथ बकाया प्रकरणों के समाधान के लिए जल भवन से अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया. प्रमुख शासन सचिव ने जोधपुर सम्भाग की परियोजनाओं में वन विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान करने के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 26 वाहन जब्त, 1.60 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना
प्रमुख शासन सचिव ने बारां और बाड़मेर परियोजनाओं में रोड कट के लम्बित प्रकरण के बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्य में अनावश्यक देरी नहीं हो. इसके लिए पीएचईडी को अनुमति दे दी जाए. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ जयपुर, भरतपुर, बाड़मेर एवं बांसवाड़ा में रोड कट की अनुमति के प्रकरण पर चर्चा की गई. इसमें एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जामडोली परियोजना के लिए अनुमति जारी कर दी गई है. अन्य प्रकरणों में काम चल रहा है.
नगरीय विकास विभाग ने बताया कि टोंक में निवाई परियोजना में टंकी बनाने के के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है, इसके आवंटन की कार्रवाई शीघ्र पूरी हो जाएगी.