ETV Bharat / city

जयपुर: अधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - jaipur news

जयपुर में नोडल अधिकारी और ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने सोमवार को सीतापुरा में कार्यरत एवं बगराना, नायला तथा महलां में तैयार किये जा रहे क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर में क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:10 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:58 AM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नोडल अधिकारी और ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने सोमवार को सीतापुरा में कार्यरत एवं बगराना, नायला तथा महलां में तैयार किये जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

जेडीसी टी. रविकांत एवं जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम भी इस निरीक्षण में उनके साथ थे. शर्मा ने सबसे पहले सीतापुरा स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. यहां कोरोना पॉजिटिव के प्राथमिक और द्वितीय कॉन्टैक्ट वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है.

उन्होंने यहां के सभी प्राइमरी कॉन्टैक्ट का पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए. शर्मा के क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों की दिनचर्या, उनके भोजन प्रबंधन, सैनेटाइजेशन, कचरा निस्तारण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सेंटर में क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा

अजिताभ शर्मा ने बगराना आवासीय योजना में क्वॉरेंटाइन सुविधा के लिए तैयार किये जा रहे आवासों का निरीक्षण कर सभी कमरों में पंखे, रोशनी, सफाई, पानी की सुविधा, सेंटर शुरू किए जाने की स्थिति में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के भोजन, सैनिटाइजेशन, क्वॉरेंटाइन प्रोटोकाॅल पालना के लिए पर्याप्त कार्मिकों की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा की.

यहां जेडीए द्वारा करीब 1800 लोगों के क्वॉरेंटाइन सुविधा के लिए तैयार करवाया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने नायला स्थित दस्तकार नगर आवासीय योजना में भी क्वॉरेंटाइन सुविधा का निरीक्षण कर निर्धारित सभी आवासों को जल्द से जल्द कार्यस्थिति में लाने के लिए निर्देश दिया.

यहां करीब 2 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने लायक आवासों में काम कराया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने हाउसिंग बोर्ड की महला स्थित आवासीय योजना में तैयार किए जा रहे फ्लेट्स का निरीक्षण किया. उन्होंने तैयार किए जा रहे फ्लैट के कमरों का निरीक्षण कर इंतजामों के बारे में निर्देश दिए एवं पेयजल के लिए अलग से नल लगाने को कहा.

पढ़ें- डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट

शर्मा ने तैयार किए जा रहे सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर पेयजल, रोशनी, सफाई, सैनिटाइजेशन, पंखों एवं टंकियों के इंस्टालेशन, सीवरेज लाइनों के दुरुस्तीकरण, नाश्ते एवं भोजन व्यवस्था, कचरा संग्रहण एवं निस्तारण व्यवस्था समेत क्वॉरेंटाइन किए जाने वाले लोगों की सुविधाओं को लेकर जेडीसी, जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स जल्द से जल्द सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ वर्किंग कंडीशन में लाए जाएं. एक बार लोग जब यहां आ जाएं तो सुविधा के साथ सबसे बड़ी चुनौती क्वॉरेेंटाइन प्रोटोकाॅल की पालना करवाने की रहेगी. इन सभी इंतजामों का रोड मैप पहले ही तैयार कर लिया जाए.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नोडल अधिकारी और ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने सोमवार को सीतापुरा में कार्यरत एवं बगराना, नायला तथा महलां में तैयार किये जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

जेडीसी टी. रविकांत एवं जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम भी इस निरीक्षण में उनके साथ थे. शर्मा ने सबसे पहले सीतापुरा स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. यहां कोरोना पॉजिटिव के प्राथमिक और द्वितीय कॉन्टैक्ट वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है.

उन्होंने यहां के सभी प्राइमरी कॉन्टैक्ट का पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए. शर्मा के क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों की दिनचर्या, उनके भोजन प्रबंधन, सैनेटाइजेशन, कचरा निस्तारण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सेंटर में क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

पढ़ेंः करौली के लेखराज कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा

अजिताभ शर्मा ने बगराना आवासीय योजना में क्वॉरेंटाइन सुविधा के लिए तैयार किये जा रहे आवासों का निरीक्षण कर सभी कमरों में पंखे, रोशनी, सफाई, पानी की सुविधा, सेंटर शुरू किए जाने की स्थिति में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के भोजन, सैनिटाइजेशन, क्वॉरेंटाइन प्रोटोकाॅल पालना के लिए पर्याप्त कार्मिकों की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा की.

यहां जेडीए द्वारा करीब 1800 लोगों के क्वॉरेंटाइन सुविधा के लिए तैयार करवाया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने नायला स्थित दस्तकार नगर आवासीय योजना में भी क्वॉरेंटाइन सुविधा का निरीक्षण कर निर्धारित सभी आवासों को जल्द से जल्द कार्यस्थिति में लाने के लिए निर्देश दिया.

यहां करीब 2 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने लायक आवासों में काम कराया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने हाउसिंग बोर्ड की महला स्थित आवासीय योजना में तैयार किए जा रहे फ्लेट्स का निरीक्षण किया. उन्होंने तैयार किए जा रहे फ्लैट के कमरों का निरीक्षण कर इंतजामों के बारे में निर्देश दिए एवं पेयजल के लिए अलग से नल लगाने को कहा.

पढ़ें- डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट

शर्मा ने तैयार किए जा रहे सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर पेयजल, रोशनी, सफाई, सैनिटाइजेशन, पंखों एवं टंकियों के इंस्टालेशन, सीवरेज लाइनों के दुरुस्तीकरण, नाश्ते एवं भोजन व्यवस्था, कचरा संग्रहण एवं निस्तारण व्यवस्था समेत क्वॉरेंटाइन किए जाने वाले लोगों की सुविधाओं को लेकर जेडीसी, जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स जल्द से जल्द सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ वर्किंग कंडीशन में लाए जाएं. एक बार लोग जब यहां आ जाएं तो सुविधा के साथ सबसे बड़ी चुनौती क्वॉरेेंटाइन प्रोटोकाॅल की पालना करवाने की रहेगी. इन सभी इंतजामों का रोड मैप पहले ही तैयार कर लिया जाए.

Last Updated : May 25, 2020, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.