जयपुर. प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने शुक्रवार को सीकर के दौरे पर पहुंची. जहां पर उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी का जमकर हमला (Shakuntala Rawat targeted bjp party) बोला है. शकुंतला रावत ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अशांति का माहौल बना हुआ है और प्रदेश में जितनी भी सांप्रदायिक घटनाएं हाल में हुई हैं उसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
इस मौके पर मंत्री शकुंतला रावत ने आरोप लगाया कि जब-जब बीजेपी का कोई केंद्रीय पदाधिकारी राजस्थान दौरे पर आता है तब तक प्रदेश में सांप्रदायिक घटनाएं देखने को मिलती हैं और हाल ही में ऐसा ही राजस्थान के अलग-अलग जिलों में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जबकि बीजेपी इसे धर्म और जाति में बांटने की कोशिश कर रही है. केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार महंगाई से ध्यान हटा कर आम जन को सांप्रदायिक रंग में रंगने की कोशिश कर रही है.
पढ़े:वसुंधरा राजे ने जयपुर में मंदिर तुड़वाए, तब धर्मगुरु रैली निकालने नहीं आए: शकुंतला रावत
मंहगाई असमान छू रही: उन्होंने कहा मौजूदा समय में महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन बावजूद इसके आम आदमी को राहत केंद्र की बीजेपी सरकार नहीं दे रही है और सिर्फ जुमला के माध्यम से लोगों को बहला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब 70 साल देश को चलाया तो महंगाई बिल्कुल नहीं बढ़ी. खासकर हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन कांग्रेस के राज में पेट्रोल और डीजल आमजन की पहुंच में था. लेकिन अब जिस तरह से तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे वैसे महंगाई भी बढ़ती जा रही है.
पढ़े:Shakuntala Rawat in Alwar : वीर शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता...
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार आमजन को राहत देने के लिए काफी योजनाएं चला रही है और सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाएं लोगों तक पहुंचे, सरकार इसे लेकर भी काम कर रही है. प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी सरकार की योजनाएं चल रही है उनकी मॉनिटरिंग की जाए. ताकि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके.