जयपुर. राजस्थान में बुधवार को 13 निर्दलीय विधायकों की बैठक होनी है. जहां बैठक से पहले जिस तरीके से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट को बाहरी नेता बताकर एक नई बहस छेड़ दी है, तो वहीं सचिन पायलट कैंप की ओर से भी रामकेश मीणा और सभी निर्दलीय विधायकों पर जुबानी हमला शुरू हो गया है.
पढ़ें- राजस्थान : सियासी संग्राम के बीच G-13 की अहम बैठक, पायलट कैंप पर जुबानी हमले के संकेत
रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी बताए जाने के बयान पर पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि 'सचिन पायलट बाहरी नहीं भारी नेता है'. उन्होंने सचिन पायलट को लेकर बयान देने वाले नेताओं को गीदड़ का समूह बताया है. इंद्राज ने कहा कि सचिन पायलट बाहरी नहीं भारी है और जब व्यक्ति भारी होता है, तो ताकतवर के खिलाफ कमजोर का समूह इकट्ठा होता है. जिस तरह से जब जंगल में शेर चलता है, तो सारे गीदड़ एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं, यह वही समूह है.