जयपुर. राजस्थान की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से इंदिरा शक्ति एप लॉन्च (Indira shakti App launch) किया गया है. इस दौरान यूपी चुनाव को लेकर भी सीएम गहलोत ने महिलाओं को टिकट देने के वादे को पूरा करने की बात कही. हालांकि उन्होंने चुनाव परिणाम से पहले ही यूपी में हार को स्वीकार लिया. उन्होंने कहा कि वहां हमारी स्थिति आज ठीक नहीं लेकिन जल्द ठीक होगी.
यूपी चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन परिणाम से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह स्वीकार लिया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो नहीं बनेगी. गहलोत ने कहा कि आज वहां पर हमारी स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन कल हम अच्छी स्थिति में होंगे और वह भी महिलाओं के दम पर.
पढ़ें. अधिक पॉपुलैरिटी से कभी-कभी नेता को ही नुकसान उठाना पड़ता है: अरुण सिंह
सीएम ने लॉन्च किया एप
दरअसल मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने इंदिरा शक्ति एप तैयार किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इस एप को लॉन्च किया. एप लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि इस इंदिरा गांधी शक्ति एप के जरिए महिलाओं की सुरक्षा और मजबूत होगी. इसके बाद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है. इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और वह आयरन लेडी के रूप में विख्यात हुईं.
इंदिरा गांधी के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था कि वह दुर्गा का रूप हैं, तो आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस किस तरह से महिलाओं के सम्मान और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है. सीएम गहलोत ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में महिलाओं को प्राथमिकता दी और जो 40% टिकट महिलाओं को देने की बात कही और उसे पूरा किया.
पढ़ें. अजमेर सिटीजन एप लॉन्च...कांग्रेस पार्षद ने फर्म को दिए ठेके पर उठाए सवाल
इसके बाद गहलोत ने इस बात को भी स्वीकारा कि यूपी के चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हार-जीत एक अलग बात है. मैं मानता हूं कि यूपी में आज हमारी स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन कल हम अच्छी स्थिति में होंगे और वह भी महिलाओं के दम पर.
इंदिरा शक्ति एप अनूठी पहल
देशभर में महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म और प्रताड़ना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कांग्रेस संगठन ने महिला सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर 'इंदिरा शक्ति एप' लॉन्च कर अनूठी पहल की है जिसकी शुरुआत राजस्थान में भी आज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की. इस एप के जरिए कांग्रेस संगठन खुद प्रदेश की महिलाओं की छेड़खानी, दुष्कर्म और यौन प्रताड़ना जैसी शिकायतों पर सुरक्षा उपलब्ध कराएगा.
4 सेकेंड तक बटन दबाते ही मिलेगी सहायता
इस एप को मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. एप के जरिये महिला को कोई भी चार नंबर फीड करने होंगे और अगर महिला को कोई इमरजेंसी होती है और वह किसी तरीके की खतरा महसूस करती है, तो उसे केवल वॉल्यूम का बटन 4 सेकेंड के लिए दबाना होगा. जैसी ही वह महिला 4 सेकेंड के लिए बटन दबाएगी, उसके फोन से उन चारों नंबर पर मैसेज लोकेशन के साथ पहुंच जाएगा और उसको सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस एप के साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग को लेकर भी जिला स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे.