ETV Bharat / city

भारतीय रेलवे ने 23 दिन में चलाई 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 36 लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर - Railways sent migrants home

पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन है. ऐसे में भारतीय रेलवे श्रामिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है. वहीं रेलवे ने पिछले 23 दिनों में 26 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. जिनमें करीब 36 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया है.

Railways runs labour special trains, रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:51 PM IST

जयपुर. देशभर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों का पलायन लगातार जारी है. भारतीय रेलवे की ओर से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे ने पिछले 23 दिनों में 26 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. जिनमें करीब 36 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया है.

Railways runs labour special trains, रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने प्रवासियों को पहुंचाया घर

रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है. अब 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे की ओर से अगले 10 दिनों में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

Railways runs labour special trains, रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन

पढ़ेंः कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से विभिन्न राज्यों में फंसे करीब 36 लाख प्रवासियों को लाभ मिलेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. भारतीय रेलवे इस संकट के समय में गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

इन प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय ने अगले 10 दिनों में देश भर में राज्य सरकारों की जरूरतों के अनुसार 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इस पहल से देश भर में फंसे 36 लाख यात्रियों को लाभ मिलने की संभावना है. भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी, कामगारों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटको, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

इन विशेष ट्रेनों को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच चलाया जा रहा है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए समन्वय और सुचारू परिचालन के लिए रेलवे और राज्य सरकारों ने वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

जयपुर. देशभर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों का पलायन लगातार जारी है. भारतीय रेलवे की ओर से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे ने पिछले 23 दिनों में 26 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. जिनमें करीब 36 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया है.

Railways runs labour special trains, रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने प्रवासियों को पहुंचाया घर

रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है. अब 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे की ओर से अगले 10 दिनों में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

Railways runs labour special trains, रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन

पढ़ेंः कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से विभिन्न राज्यों में फंसे करीब 36 लाख प्रवासियों को लाभ मिलेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. भारतीय रेलवे इस संकट के समय में गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

इन प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय ने अगले 10 दिनों में देश भर में राज्य सरकारों की जरूरतों के अनुसार 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इस पहल से देश भर में फंसे 36 लाख यात्रियों को लाभ मिलने की संभावना है. भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी, कामगारों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटको, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

इन विशेष ट्रेनों को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच चलाया जा रहा है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए समन्वय और सुचारू परिचालन के लिए रेलवे और राज्य सरकारों ने वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.