जयपुर. नगर निगम के लिए हुए पार्षदों के चुनाव के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए. इस चुनाव की जीत में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. वार्ड 114 से निर्दलीय प्रत्याशी शाहीना बानो ने भी जीत दर्ज की है. रिटर्निंग अधिकारी से प्रमाण पत्र मिलने के बाद शाहीना बानो काफी खुश नजर आईं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शाहीना बानो ने अपने वार्ड की समस्याओं के बारे में भी बताया और कहा कि जनता ने उन्हें जीत दिलाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पार्टी की विशेष जरूरत नहीं है, वो जनता के बलबूते काम करेंगी.
शाहीना बानो ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करना है. साथ ही रोड और सीवरेज से जुड़ी समस्या का भी समाधान करके जनता को राहत दिलवाना है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शाहीना बानो ने बताया कि उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकट रूप ले रही है और यहां की जनता सालों से इस समस्या से परेशान है. बदहाल सड़कों ने भी लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है. अब जनता ने उन पर विश्वास जताया है तो निश्चित रूप से वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान
शाहीना बानो ने कहा उनके क्षेत्र में बच्चों में शिक्षा की भी कमी है और अब वे इन बच्चों की शिक्षा के लिए भी जरूर कुछ करेंगी. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुई शाहीना बानो ने कहा कि उन्हें किसी पार्टी विशेष की आवश्यकता नहीं है. जनता ने उन्हें जीत दिलाई है और उन्हीं के बलबूते वह काम करेंगी.