जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर अब प्रदेश की जेलों में भी देखा जा रहा है. प्रदेश में अनेक जिलों में बंद कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने के प्रकरण सामने आने लगे हैं. जिसे देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से कैदियों की उनके परिजनों से फेस टू फेस मुलाकात को बंद करने का फैसला लिया गया है.
इसके साथ ही प्रदेश के तमाम सेंट्रल जेल और जिला कारागारों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जेल प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेल में कोविड वार्ड कि सेवाओं को मजबूत करने के लिए कहा गया है.
डीजी जेल राजीव दासोत ने बताया कि प्रदेश की कई जेल में कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसे देखते हुए कैदियों की उनके परिजनों से फेस टू फेस मुलाकात को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि कैदी ई मुलाकात के जरिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे. साथ ही पूर्व की भांति ही कैदियों को टेलीफोन बूथ के माध्यम से 5 मिनट तक उनके परिजनों से बातचीत करने दिया जाएगा.
वहीं प्रदेश के तमाम सेंट्रल जेल और जिला जेल में ऑब्जरवेशन वार्ड भी शुरू किए जा रहे हैं. चिकित्सकों की टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. वहीं जिन जेलों में कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उन तमाम जेलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सभी कैदियों और जेल कर्मचारियों की जांच करवाई जा रही है.