जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. पार्क में बिग कैट्स की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 14 बिग कैट्स हैं. 4 रॉयल बंगाल टाइगर, 1 वाइट टाइगर, 5 पैंथर, 3 एशियाटिक शेर और 1 हाइब्रिड शेर पार्क में मौजूद हैं. इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है.
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर की देख-रेख में वन्यजीवों की विशेष निगरानी की जा रही है. वन्यजीवों की दिनचर्या की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही केयर टेकर्स को भी मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स पहनकर सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वन्यजीवों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए भी दवाइयां दी जा रही हैं.
![Rajasthan Forest Department Corona Alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11653607_kdj.png)
डॉ माथुर ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वन्यजीवों के व्यवहार पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह के कोई बीमारी से संबंधित लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इलाज किया जा सकेगा. इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि मनुष्य से वन्यजीव तक कोरोना नही पहुंचे.
![Rajasthan Forest Department Corona Alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-forest-alert-03-wt-rj10003_05052021184523_0505f_1620220523_957.jpg)
कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए वन्यजीवों की देख-रेख की जा रही है. वन्यजीवों के एंक्लोजर्स की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लॉयन, टाइगर, लेपर्ड्स समेत अन्य वन्यजीवों के एंक्लोजर्स में पोटेशियम परमैंगनेट सॉल्यूशन का भी उपयोग किया जा रहा है. सप्ताह में एक बार पूरे एंक्लोजर को गर्म पानी से धोया जाता है.
![Rajasthan Forest Department Corona Alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-forest-alert-03-wt-rj10003_05052021184523_0505f_1620220523_534.jpg)
पढ़ें- हैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित, किए गए आइसोलेट
अभी पार्क पर्यटकों के लिए बंद है. ऐसे में वन्यजीवों की रूटीन एक्टिविटीज को बरकरार रखा जा रहा है. वन्यजीवों की फिजिकल एक्टिविटीज पर भी नजर रखी जा रही है. वन्यजीवों का डिवर्मिंग भी किया गया है.
![Rajasthan Forest Department Corona Alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-forest-alert-03-wt-rj10003_05052021184523_0505f_1620220523_52.jpg)
अच्छी खबर ये है कि अभी तक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सभी वन्यजीव पूरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं. वन्यजीवों में किसी भी प्रकार के कोरोना संबंधित लक्षण नहीं हैं. एहतियातन वन्यजीवों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी भी अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. कर्मचारी गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं. ड्यूटी के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है.
![Rajasthan Forest Department Corona Alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-forest-alert-03-wt-rj10003_05052021184523_0505f_1620220523_129.jpg)
डॉ माथुर ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए वन्यजीवों की डाइट और दिनचर्या में भी बदलाव किया गया है. शाकाहारी वन्यजीवों को ककड़ी, खीरा, तरबूज खिलाया जा रहा है. बिग कैट्स को मीट सूप दिया जा रहा है. भालू को आइसक्रीम खिलाई जा रही है. वन्यजीवों को पानी में ग्लूकोज और इलेक्ट्रोल दिया जा रहा है. इस समय वन्यजीवों को विशेष खुराक दी जा रही है. ताकि वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े.