जयपुर. जेडीए के अब अच्छे दिन आ गए हैं. पृथ्वीराज नगर में अक्टूबर महीने में आयोजित शिविरों में 458 पट्टे जारी किए गए. जिससे जेडीए को 23.34 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर प्रथम में 71 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 6 करोड़ 29 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
जबकि जोन पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर द्वितीय में 119 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 4 करोड़ 26 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. जेडीसी ने बताया कि जोन पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण प्रथम में 118 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 5 करोड़ 32 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इसी तरह जोन पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण द्वितीय में 150 पट्टे जारी किए गए. जिसके पेटे 7 करोड़ 47 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
ये पढ़ें: सहकारी समितियों में आपसी सामंजस्य के लिए मंत्रिमंडल सब कमेटी का गठन
वहीं, जेडीए अब अपनी नई आवासीय योजनाओं से भी राजस्व एकत्र करने में जुटा हुआ है. जेडीए के जोन 7 स्थित निलय कुंज जोन पीआरएन उत्तर कालवाड रोड स्थित योजना गोकुल नगर, जोन 11 में स्थित योजना एपीजे अब्दुल कलाम नगर, जोन 14 स्थित योजना हीरालाल शास्त्री नगर की लॉटरी में सफल रहे आवेदकों को अवसर देते हुए, दस्तावेज जांच करने के लिए निर्धारित समय सीमा 21 दिन बढ़ा दी है. 16 अक्टूबर से ये तारीख अब 13 नवंबर कर दी गई है. पात्र आवेदकों द्वारा अब 13 नवंबर तक दस्तावेजों की जांच करवाई जा सकती हैं.