ETV Bharat / city

कोटा को नई सौगात, सीएम गहलोत ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पीसी के जरिए किया संबोधित - राजस्थान सरकार की न्यूज

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटा स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को सम्बोधित किया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया गया. पढ़ें-किन योजनाओं पर कितना खर्च होगा.

jaipur news, development work, rajasthan cm
कोटा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:05 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुश्किल समय में भी राजस्थान में विकास का माहौल बना हुआ है. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी को मुश्किलें आईं और कुछ कार्यों की गति धीमी रही, लेकिन प्रदेश में बेहतर प्रबंधन कर राज्य सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें- हत्या या खुदकुशी: करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटा विकास न्यास की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण पूरा देश कठिन दौर से गुजर रहा है और हमें इसी माहौल में विकास को निरंतर गति देनी है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के सभी जिलों में विकास योजनाओं और कार्यक्रमों का योजनाबद्ध क्रियान्वयन हो और आम जनता को सुविधाओं का तय समय पर लाभ मिल सके.

पशुपालकों और पशुओं के लिए शहरी क्षेत्र की अनूठी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा शहर में जिस देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वह अपने आप में एक अद्भुत योजना है, जिसमें पशुपालकों को अपने पशुओं के पास रहने और उनकी देखभाल करने के लिए भूखण्डों और आवासीय भवनों का आवंटन किया जाना है. इस योजना से शहरवासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने आशा जताई कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित सभी विकास कार्याें के समय पर पूरा होने से कोटा शहर के सौन्दर्य में निखार आएगा और यह शहर विदेशी पर्यटकों तक के लिए आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरेगा.

नए एयरपोर्ट के लिए केन्द्र के साथ समन्वय

गहलोत ने कहा कि कोटा में शुरू हुए सभी विकास कार्य समय पर पूरे होंगे. उन्होंने नगरीय विकास मंत्री को दूसरे शहरों के लिए भी बेहतरीन योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को कोटा शहर में कोचिंग उद्योग के विस्तार के दृष्टिगत नए एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के लिए केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के साथ समन्वय कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.

1056 करोड़ रुपए की लागत कार्यों का शिलान्यास

कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कुल 1056 करोड़ रुपए की लागत के 12 कार्यों के शिलान्यास और वरिष्ठ नगर नियोजक के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया है. उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा और वर्ष 2021 तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित इन विकास कार्यों में से अधिकतर वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहे हैं.

कोटा को स्थापत्य के मानचित्र पर लाएगी चम्बल रिवर फ्रन्ट योजना

मंत्री धारीवाल ने चम्बल रिवर फ्रन्ट योजना के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी नायाब परियोजना है, जो कोटा शहर को आधुनिक स्थापत्य एवं वास्तु कला के मानचित्र पर पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाएगी. 307 करोड़ रुपए लागत की इस योजना में 6 किमी लम्बे हैरिटेज रिवर फ्रन्ट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पूरे राजस्थान की संस्कृति एवं स्थापत्य कला के समन्वय का बेहतरीन प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन से मिले सचिन पायलट

प्रस्ताव के अनुसार इस परियोजना में कई बगीचों और कैफे-रेस्टोरेंट आदि का निर्माण किया जाएगा और जगह-जगह पर देश-प्रदेश की महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित कर उसे आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना के पुस्तिका और इन्दिरा रसोई योजना के पोस्टर का विमोचन किया.

कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास भास्कर ए सावंत, निदेशक स्थानीय स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी, नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

इन योजनाओं का लोकार्पण

  • 25 करोड़ रुपए का अन्टाघर सर्किल पर अण्डरपास और सौंदर्यीकरण
  • 50 करोड़ रुपए का एरोड्रोम सर्किल पर अण्डरपास और सौंदर्यीकरण
  • 55 करोड़ रुपए का झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने एलिवेटेड रोड
  • 25 करोड़ रुपए का गोबरिया बावड़ी सर्किल पर अण्डरपास और सौन्दर्यीकरण
  • 70 करोड़ रुपए का अनन्तपुरा तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण
  • 70 करोड़ रुपए का इन्दिरा गांधी तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण
  • 80 करोड़ रुपए का आई.एल.कैम्पस में सिटी पार्क (ऑक्सीजॉन) का विकास
  • 21 करोड़ रुपए का मल्टीपरपज स्कूल, गुमानपुरा में पार्किंग का निर्माण
  • 25 करोड़ रुपए का जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में पार्किंग का निर्माण
  • 25 करोड़ रुपए का जे.के. क्रिकेट पैवेलियन में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स
  • 307 करोड़ रुपए का चम्बल रिवर फ्रंट का विकास
  • 300 करोड़ रुपए का देव नारायण नगर योजना का विकास
  • 3.14 करोड़ रुपए का वरिष्ठ नगर नियोजक कोटा कार्यालय भवन का लोकार्पण

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुश्किल समय में भी राजस्थान में विकास का माहौल बना हुआ है. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी को मुश्किलें आईं और कुछ कार्यों की गति धीमी रही, लेकिन प्रदेश में बेहतर प्रबंधन कर राज्य सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें- हत्या या खुदकुशी: करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटा विकास न्यास की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण पूरा देश कठिन दौर से गुजर रहा है और हमें इसी माहौल में विकास को निरंतर गति देनी है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के सभी जिलों में विकास योजनाओं और कार्यक्रमों का योजनाबद्ध क्रियान्वयन हो और आम जनता को सुविधाओं का तय समय पर लाभ मिल सके.

पशुपालकों और पशुओं के लिए शहरी क्षेत्र की अनूठी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा शहर में जिस देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वह अपने आप में एक अद्भुत योजना है, जिसमें पशुपालकों को अपने पशुओं के पास रहने और उनकी देखभाल करने के लिए भूखण्डों और आवासीय भवनों का आवंटन किया जाना है. इस योजना से शहरवासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने आशा जताई कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित सभी विकास कार्याें के समय पर पूरा होने से कोटा शहर के सौन्दर्य में निखार आएगा और यह शहर विदेशी पर्यटकों तक के लिए आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरेगा.

नए एयरपोर्ट के लिए केन्द्र के साथ समन्वय

गहलोत ने कहा कि कोटा में शुरू हुए सभी विकास कार्य समय पर पूरे होंगे. उन्होंने नगरीय विकास मंत्री को दूसरे शहरों के लिए भी बेहतरीन योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को कोटा शहर में कोचिंग उद्योग के विस्तार के दृष्टिगत नए एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के लिए केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के साथ समन्वय कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.

1056 करोड़ रुपए की लागत कार्यों का शिलान्यास

कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कुल 1056 करोड़ रुपए की लागत के 12 कार्यों के शिलान्यास और वरिष्ठ नगर नियोजक के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया है. उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा और वर्ष 2021 तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित इन विकास कार्यों में से अधिकतर वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहे हैं.

कोटा को स्थापत्य के मानचित्र पर लाएगी चम्बल रिवर फ्रन्ट योजना

मंत्री धारीवाल ने चम्बल रिवर फ्रन्ट योजना के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी नायाब परियोजना है, जो कोटा शहर को आधुनिक स्थापत्य एवं वास्तु कला के मानचित्र पर पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाएगी. 307 करोड़ रुपए लागत की इस योजना में 6 किमी लम्बे हैरिटेज रिवर फ्रन्ट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पूरे राजस्थान की संस्कृति एवं स्थापत्य कला के समन्वय का बेहतरीन प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन से मिले सचिन पायलट

प्रस्ताव के अनुसार इस परियोजना में कई बगीचों और कैफे-रेस्टोरेंट आदि का निर्माण किया जाएगा और जगह-जगह पर देश-प्रदेश की महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित कर उसे आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना के पुस्तिका और इन्दिरा रसोई योजना के पोस्टर का विमोचन किया.

कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास भास्कर ए सावंत, निदेशक स्थानीय स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी, नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

इन योजनाओं का लोकार्पण

  • 25 करोड़ रुपए का अन्टाघर सर्किल पर अण्डरपास और सौंदर्यीकरण
  • 50 करोड़ रुपए का एरोड्रोम सर्किल पर अण्डरपास और सौंदर्यीकरण
  • 55 करोड़ रुपए का झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने एलिवेटेड रोड
  • 25 करोड़ रुपए का गोबरिया बावड़ी सर्किल पर अण्डरपास और सौन्दर्यीकरण
  • 70 करोड़ रुपए का अनन्तपुरा तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण
  • 70 करोड़ रुपए का इन्दिरा गांधी तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण
  • 80 करोड़ रुपए का आई.एल.कैम्पस में सिटी पार्क (ऑक्सीजॉन) का विकास
  • 21 करोड़ रुपए का मल्टीपरपज स्कूल, गुमानपुरा में पार्किंग का निर्माण
  • 25 करोड़ रुपए का जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में पार्किंग का निर्माण
  • 25 करोड़ रुपए का जे.के. क्रिकेट पैवेलियन में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स
  • 307 करोड़ रुपए का चम्बल रिवर फ्रंट का विकास
  • 300 करोड़ रुपए का देव नारायण नगर योजना का विकास
  • 3.14 करोड़ रुपए का वरिष्ठ नगर नियोजक कोटा कार्यालय भवन का लोकार्पण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.