ETV Bharat / city

SPECIAL : उपचुनाव के रण में भाजपा : जमीनी तौर पर भाजपा सक्रिय, लेकिन गायब हैं वसुंधरा राजे - BJP by-election Rajasthan

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में होने वाले उप चुनाव की तैयारियों में भाजपा जमीनी स्तर पर सक्रिय दिख रही है. लेकिन पार्टी से जुड़ी चुनावी संगठनात्मक तैयारियों में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे फिलहाल गायब है. सियासी गलियारों में चर्चा का विषय यही है कि कहां है वसुंधरा राजे..

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
उपचुनाव का रण
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:17 PM IST

जयपुर. भाजपा ने उपचुनाव के मद्देनजर तीनों विधानसभा सभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. तस्वीर अब साफ है. लेकिन इस साफ तस्वीर में वसुंधरा राजे कुछ धुंधली नजर आ रही हैं. सवाल यही की क्या अब वसुंधरा राजे भाजपा के लिए सक्रिय होंगी...

क्या उपचुनाव में प्रचार करेंगी राजे

राजस्थान में उपचुनाव के सियासी रण में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने तो उप चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही धरातल पर उप चुनाव क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया था. लेकिन अब जब तारीखों का ऐलान हो चुका है और 17 अप्रैल को इन तीनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. तो पार्टी के आला नेता इन क्षेत्रों में अपना रुख करेंगे.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब राजे पर निगाहें

लेकिन भाजपा के गलियारों में एक चर्चा इन दिनों जोरों पर है कि..क्या वसुंधरा राजे इन उपचुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाती दिखेगी या फिर नहीं. ये चर्चा होना लाजमी भी है क्योंकि उप चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रदेश भाजपा ने इन क्षेत्रों में प्रदेश से जुड़े तमाम आला नेताओं को लगा दिया है. वहीं राजस्थान से आने वाले तीनों ही केंद्रीय मंत्री भी इन उप चुनाव क्षेत्रों में कहीं ना कहीं चुनावी दौरे और बैठक करके आ गए हैं. प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह उदयपुर और भीलवाड़ा जिले के दौरे हाल ही में कर चुके हैं.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
वसुंधरा राजे राजनीतिक फलक से गायब क्यों हैं

अब तक इन विधानसभा क्षेत्रों में वसुंधरा राजे कहीं पर भी नजर नहीं आई. यह स्थिति तो तब है जब वसुंधरा राजे अन्य केंद्रीय नेताओं की तरह पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी व्यस्त नहीं हैं.

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी

ये तमाम चर्चाएं भाजपा के गलियारों में इन दिनों आम हैं. भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. तो क्या अब इन क्षेत्रों की ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रूख होगा ? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया वसुंधरा राजे को पार्टी की सम्मानीय नेता भी बताते हैं और उनके सियासी कद का लाभ उपचुनाव में पार्टी को मिले ये भी चाहते हैं. पूनिया के अनुसार चुनावी कैंपेन के लिए राजे को आमंत्रित किया जाएगा और जैसा समय और सुविधा रहेगी वो निश्चित रूप से पार्टी के लिए काम करेंगी.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजे की भूमिका पर सवाल

पिछले दिनों इन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल लगभग हर नेता को कोई ना कोई जिम्मेदारी प्रदेश संगठन ने दी थी. लेकिन इनमें वसुंधरा राजे के खेमे जुड़ा एक भी नेता शामिल नहीं था. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि पार्टी की दृष्टि से उनके जो चुनावी कार्यक्रम आएंगे तब ही बनेंगे. कटारिया के अनुसार चुनाव के दिनों में ही बड़े नेता पब्लिक मीटिंग के लिए जाते हैं. बाकी सामान्य ढांचा तैयार करने का काम संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और नेताओं का होता है. जो वह कर रहे हैं. कटारिया को भी सुजानगढ़ विधानसभा की चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
वसुंधरा राजे भाजपा में कितनी सक्रिय

फिलहाल प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद अब इलेक्शन कैंपेन के तहत क्षेत्रों में पार्टी के नेता पहुंचकर प्रचार में जुटेंगे. अब यदि वसुंधरा राजे का क्षेत्र में दौरा नहीं बनता तो फिर ये साफ हो जाएगा कि भाजपा के भीतर सब कुछ सही नहीं चल रहा है. फिलहाल राजे की अनुपस्थिति में यदि उपचुनाव लड़े गए और उसका परिणाम सकारात्मक रहा तो जीत का सेहरा प्रदेश नेतृत्व को बंधना तय है. लेकिन परिणाम विपरीत रहा तो राजे समर्थक इस बात को भुनाने में पीछे नहीं रहेंगे कि राजे को यदि इन उपचुनाव में फ्रंट लाइन पर रखा जता तो परिणाम कुछ और होते

जयपुर. भाजपा ने उपचुनाव के मद्देनजर तीनों विधानसभा सभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. तस्वीर अब साफ है. लेकिन इस साफ तस्वीर में वसुंधरा राजे कुछ धुंधली नजर आ रही हैं. सवाल यही की क्या अब वसुंधरा राजे भाजपा के लिए सक्रिय होंगी...

क्या उपचुनाव में प्रचार करेंगी राजे

राजस्थान में उपचुनाव के सियासी रण में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने तो उप चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही धरातल पर उप चुनाव क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया था. लेकिन अब जब तारीखों का ऐलान हो चुका है और 17 अप्रैल को इन तीनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. तो पार्टी के आला नेता इन क्षेत्रों में अपना रुख करेंगे.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब राजे पर निगाहें

लेकिन भाजपा के गलियारों में एक चर्चा इन दिनों जोरों पर है कि..क्या वसुंधरा राजे इन उपचुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाती दिखेगी या फिर नहीं. ये चर्चा होना लाजमी भी है क्योंकि उप चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रदेश भाजपा ने इन क्षेत्रों में प्रदेश से जुड़े तमाम आला नेताओं को लगा दिया है. वहीं राजस्थान से आने वाले तीनों ही केंद्रीय मंत्री भी इन उप चुनाव क्षेत्रों में कहीं ना कहीं चुनावी दौरे और बैठक करके आ गए हैं. प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह उदयपुर और भीलवाड़ा जिले के दौरे हाल ही में कर चुके हैं.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
वसुंधरा राजे राजनीतिक फलक से गायब क्यों हैं

अब तक इन विधानसभा क्षेत्रों में वसुंधरा राजे कहीं पर भी नजर नहीं आई. यह स्थिति तो तब है जब वसुंधरा राजे अन्य केंद्रीय नेताओं की तरह पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी व्यस्त नहीं हैं.

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी

ये तमाम चर्चाएं भाजपा के गलियारों में इन दिनों आम हैं. भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. तो क्या अब इन क्षेत्रों की ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रूख होगा ? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया वसुंधरा राजे को पार्टी की सम्मानीय नेता भी बताते हैं और उनके सियासी कद का लाभ उपचुनाव में पार्टी को मिले ये भी चाहते हैं. पूनिया के अनुसार चुनावी कैंपेन के लिए राजे को आमंत्रित किया जाएगा और जैसा समय और सुविधा रहेगी वो निश्चित रूप से पार्टी के लिए काम करेंगी.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजे की भूमिका पर सवाल

पिछले दिनों इन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल लगभग हर नेता को कोई ना कोई जिम्मेदारी प्रदेश संगठन ने दी थी. लेकिन इनमें वसुंधरा राजे के खेमे जुड़ा एक भी नेता शामिल नहीं था. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि पार्टी की दृष्टि से उनके जो चुनावी कार्यक्रम आएंगे तब ही बनेंगे. कटारिया के अनुसार चुनाव के दिनों में ही बड़े नेता पब्लिक मीटिंग के लिए जाते हैं. बाकी सामान्य ढांचा तैयार करने का काम संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और नेताओं का होता है. जो वह कर रहे हैं. कटारिया को भी सुजानगढ़ विधानसभा की चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी.

Vasundhara Raje star campaigner for the by-election,  BJP by-election Rajasthan,  Rajasthan BJP
वसुंधरा राजे भाजपा में कितनी सक्रिय

फिलहाल प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद अब इलेक्शन कैंपेन के तहत क्षेत्रों में पार्टी के नेता पहुंचकर प्रचार में जुटेंगे. अब यदि वसुंधरा राजे का क्षेत्र में दौरा नहीं बनता तो फिर ये साफ हो जाएगा कि भाजपा के भीतर सब कुछ सही नहीं चल रहा है. फिलहाल राजे की अनुपस्थिति में यदि उपचुनाव लड़े गए और उसका परिणाम सकारात्मक रहा तो जीत का सेहरा प्रदेश नेतृत्व को बंधना तय है. लेकिन परिणाम विपरीत रहा तो राजे समर्थक इस बात को भुनाने में पीछे नहीं रहेंगे कि राजे को यदि इन उपचुनाव में फ्रंट लाइन पर रखा जता तो परिणाम कुछ और होते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.