जयपुर. शिक्षा संकुल में वर्चुअल फील्ड सपोर्ट सेंटर के जरिए शिक्षा विभाग के अधिकारी सीधे स्कूलों से संवाद भी कर सकते हैं. इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संकुल परिसर के राजीव गांधी विद्या भवन में पीरामल फाउंडेशन की ओर से तकनीकी आधारित शैक्षणिक सहयोग इकाई की प्रदर्शनी की. साथ ही गांधी फैलोशिप कार्यक्रम में भाग लिया.
फाउंडेशन की ओर से सरकारी स्कूलों में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मंत्री ने पिरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रयासों और नवाचारों की सराहना की.
यह भी पढ़ेंः RSS-BJP नेताओं के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधार और तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए आए दिन कदम उठाए जा रहे हैं. बीएफएस भी इसमें काफी मददगार साबित होगा. क्योंकि अब एक छत के नीचे ही शिक्षकों और विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.