जयपुर. बाबा जय गुरुदेव संगत द्वारा ऐसे ही निर्धन और बेसहारा परिवारों लगातार भोजन बनाकर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है और इसमें जुटे हैं कई सेवादार. संगत द्वारा 27 मार्च से देश के प्रमुख शहरों में यह व्यवस्था की गई है और इसे नाम दिया गया है 'असहाय उदर पूर्ति अभियान.'
संगत से जुड़े हनी सिंह तवर बताते हैं कि बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत महाराज के आह्वान पर जयपुर में एनबीसी और 200 फीट बाइपास अजमेर रोड पर भोजन बनाने का यह काम चल रहा है, जिसे प्रशासन की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों में वितरित कराया जा रहा है. संगत से जुड़े सेवादार मुकुट बिहारी ने बताया कि यहां सुबह शाम 2500 से भी अधिक लोगों का भोजन बनाया जा रहा है. इतने लोगों का भोजन बनाने में श्रम भी ज्यादा लगेगा, लिहाजा कई सेवादार खुद इस काम में हलवाई बनकर जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्रियों के नाम गहलोत का खत, 'राजस्थान के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान, उनका खर्च वहन करेगी सरकार'
वहीं नई तकनीक का सहारा भी भोजन बनाने में लिया जा रहा है. मतलब अधिक रोटी बनाने के लिए हाईटेक मशीन का इस्तेमाल इस आश्रम में हो रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जा सके.
बहरहाल पूरे देश में बाबा जयगुरुदेव संगत शाकाहारी बनने का संदेश देती है और आध्यात्मिक प्रवचन के जरिए लोगों को राष्ट्र सेवा और जन सेवा की अपील भी करती है. अब जब राष्ट्र पर संकट आया तो यही संगत और इससे जुड़े सेवादार धरातल पर भी इस काम में जुटी है, ताकि आपदा और संकट की इस घड़ी में जनसेवा हो सके.