ETV Bharat / city

Railway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित, उसके बाद ही शुरू होगी भूमिगत Metro - railway safety inspection likely in march

जयपुर वासियों का भूमिगत मेट्रो को लेकर इंतजार तब ही खत्म होगा, जब कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से सर्टिफिकेट मिलेगा. इसके लिए मार्च में निरीक्षण संभावित बताया जा रहा है. इस सर्टिफिकेट के बाद ही मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक की मेट्रो सुविधा मिल पाएगी.

जयपुर मेट्रो  भूमिगत ट्रेन  rail safety certificate  Railway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित  शुरू होगी भूमिगत Metro
Railway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:47 PM IST

जयपुर. राजधानी के परकोटे में मेट्रो का सालों का इंतजार जल्द खत्म होगा. चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच भूमिगत मेट्रो का जयपुर वासियों का सपना संभवतः इसी वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित बताया जा रहा है.

Railway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित

इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि भूमिगत मेट्रो स्टेशन का काम फिनिशिंग स्टेज में चल रहा है. सिविल वर्क जरूर अंतिम चरण में है, लेकिन मेट्रो ट्रेन रेलवे प्रोजेक्ट है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण होना है और उनसे हरी झंडी मिलने के बाद ही यात्री इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'

उन्होंने कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित बताते हुए कहा कि सीआरएस का ऑफिस मुंबई में मौजूद हैं और वहां से अप्रूवल के बाद उसे रेलवे बोर्ड भिजवाया जा चुका है. निरीक्षण की अंतिम तारीख जल्द मिल जाएगी. सीएमडी ने ये भी साफ किया कि इसका किराया राज्य सरकार स्तर पर निर्धारित होगा.

जयपुर. राजधानी के परकोटे में मेट्रो का सालों का इंतजार जल्द खत्म होगा. चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच भूमिगत मेट्रो का जयपुर वासियों का सपना संभवतः इसी वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित बताया जा रहा है.

Railway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित

इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि भूमिगत मेट्रो स्टेशन का काम फिनिशिंग स्टेज में चल रहा है. सिविल वर्क जरूर अंतिम चरण में है, लेकिन मेट्रो ट्रेन रेलवे प्रोजेक्ट है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण होना है और उनसे हरी झंडी मिलने के बाद ही यात्री इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'

उन्होंने कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित बताते हुए कहा कि सीआरएस का ऑफिस मुंबई में मौजूद हैं और वहां से अप्रूवल के बाद उसे रेलवे बोर्ड भिजवाया जा चुका है. निरीक्षण की अंतिम तारीख जल्द मिल जाएगी. सीएमडी ने ये भी साफ किया कि इसका किराया राज्य सरकार स्तर पर निर्धारित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.