जयपुर. राजधानी के परकोटे में मेट्रो का सालों का इंतजार जल्द खत्म होगा. चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच भूमिगत मेट्रो का जयपुर वासियों का सपना संभवतः इसी वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित बताया जा रहा है.
इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि भूमिगत मेट्रो स्टेशन का काम फिनिशिंग स्टेज में चल रहा है. सिविल वर्क जरूर अंतिम चरण में है, लेकिन मेट्रो ट्रेन रेलवे प्रोजेक्ट है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण होना है और उनसे हरी झंडी मिलने के बाद ही यात्री इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'
उन्होंने कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित बताते हुए कहा कि सीआरएस का ऑफिस मुंबई में मौजूद हैं और वहां से अप्रूवल के बाद उसे रेलवे बोर्ड भिजवाया जा चुका है. निरीक्षण की अंतिम तारीख जल्द मिल जाएगी. सीएमडी ने ये भी साफ किया कि इसका किराया राज्य सरकार स्तर पर निर्धारित होगा.