जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को एक जवाहरात व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर 800 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और 4 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया.
घटना के संबंध में सेंट्रल स्पाइन श्रीनाथ टावर निवासी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि महेंद्र अग्रवाल 26 अक्टूबर को जेवर बेचने के लिए बीकानेर गए थे. लेकिन जेवर का सौदा नहीं हुआ और वह वापस अपने जेवर लेकर गुरुवार रात को जयपुर लौट आए. अलका सिनेमा के पास बस से उतरने के बाद वह ई रिक्शा पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान परशुराम सर्किल के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उनके पास पहुंचे.
पढ़ेंः अलवर में ACB की कार्रवाई, 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और जेवरात व नकदी से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित अपने घर चला गया और कुछ देर बाद पुलिस थाने पहुंचकर लूट की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फुटेज में बदमाशों का हुलिया और बाइक का नंबर साफ नहीं दिखाई दे रहा है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शास्त्री नगर की तरफ फरार हो गए. इसी आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.