जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से मनीष सैनी गैंग (Manish Saini gang) सक्रिय हो चली है. अब व्यापारियों को टारगेट करते हुए उन्हें धमका कर रंगदारी की मांग की जा रही है. मनीष सैनी गैंग की ओर से रंगदारी मांगने का ताजा मामला मालपुरा गेट थाना इलाके में सामने आया है. पीड़ित व्यापारी उमेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी हरिकेश ने बताया कि परिवादी को मनीष सैनी गैंग की ओर से पिछले महीने से लगातार फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रही है. परिवादी के पास बदमाशों का सबसे पहला फोन 6 मई को आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुकेश गुर्जर बताया और 10 लाख रुपए की (extortion of 10 lakhs ) रंगदारी मांगी. व्यापारी ने रुपए देने से मना कर दिया तो मनीष सैनी ने खुद व्यापारी को कॉल कर धमकाया. उसने धमकी दी कि 'तू बढ़िया पैसे कमा रहा है इसलिए तुझे 10 लाख रुपए की रंगदारी देनी पड़ेगी, नहीं देने पर तेरे को जान से मार देंगे'. बदमाशों से लगातार मिल रही धमकी के चलते व्यापारी काफी अवसाद में रहने लगा और उसने अपने घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया.
पढ़ेंः भिवाड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना, अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी
जब पीड़ित ने बदमाशों का फोन उठाना बंद कर दिया तो बदमाशों ने पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देना शुरू कर दिया. 2 दिन पहले बदमाश पीड़ित व्यापारी के घर के बाहर पहुंच गए और उसे फोन कर घर से बाहर निकलने के लिए कहने लगे. इस पर व्यापारी ने खुद के घर पर नहीं होने की बात कही तो बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि कब तक छुपता रहेगा. 'एक ना एक दिन तेरे को मार डालेंगे अगर जिंदा रहना चाहता है तो पैसे देने पड़ेंगे'. इस पर पीड़ित व्यापारी ने बुधवार देर रात अपने कुछ परिचितों को आपबीती बताई और उनके साथ मालपुरा गेट थाने पहुंच मनीष सैनी गैंग के मुकेश गुर्जर, मनीष सैनी, अक्षय सैनी और सुरेंद्र भाटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और जिन नंबर से बदमाश लगातार पीड़ित व्यापारी को कॉल कर रहे थे उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल सभी बदमाश फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.