ETV Bharat / city
झालाना RTO कार्यालय में लगी दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की बोली, ये नंबर रहा आकर्षण का केंद्र - दोपहिया वाहनों की बोली
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में दोपहिया वाहन के विशेष नंबरों की नीलामी हुई. जहां आकर्षण का केंद्र RJ 14 JW 0001 नंबर रहा. इस नंबर को सनी सिंहल के द्वारा 53 हजार रुपए में खरीदा गया. जबकि उनकी गाड़ी की कीमत कुल 65 हजार रुपए बताई जा रही है. ऐसे में विभाग को कुल 1 लाख 15 हजार की अतिरिक्त आय भी प्राप्त हुई.
jhalana RTO office, two-wheeler vehicles, bid of numbers, jaipur news
By
Published : Jul 31, 2019, 5:44 PM IST
जयपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की नीलामी की गई. अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अशोक शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी (गैर परिवहन) धर्मपाल सिंह आशीर्वाद एवं अकाउंट्स ऑफीसर मनोज गरबा की उपस्थिति में विशिष्ट नंबरों की नीलामी हुई. इन विशिष्ट नंबरों में आकर्षण का केंद्र रहे RJ 14 JW 0001 नंबर सनी सिंहल द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाकर 53 हजार रुपए में खरीदा गया.
झालाना RTO कार्यालय में लगी दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की बोली साथ ही 10 हजार रुपए का डीडी भी अलग से उनके द्वारा जमा कराया गया. उन्होंने यह नंबर एक्टिवा स्कूटी पर हासिल किया. RJ 14 JW 8055 वाहन नंबर विशाल यादव द्वारा 15 हजार की अधिकतम बोली लगाएगी. किंतु बोली लगाकर बोली की राशि जमा कराने में असमर्थता जाहिर की. बोली की राशि नहीं जमा कराने पर विशाल द्वारा जमा करवाया गया 5 हजार का डीडी जब्त कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः दहेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार
नियमत पंजीयन क्रमांक आवंटित करने और बोली में द्वितीय स्थान पर रहे ओम प्रकाश को 14 हजार रुपए जमा करवाकर नंबर आवंटित करने का निर्णय कमेटी के द्वारा लिया गया. रोशन लाल द्वारा 9 हजार की शुरू से बोली लगाकर और 5 हजार रुपए का डीडी लगाकर RJ 14 JW 0001 नंबर हीरो होंडा बाइक पर हासिल किया. प्रियंका को इस नीलामी से डीडी में 30 हजार तो वहीं नीलामी में 85 हजार की आय हुई. ऐसे में युवक को कुल 1 लाख 15 हजार की अतिरिक्त आय विभाग को प्राप्त हुई.
जयपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की नीलामी की गई. अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अशोक शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी (गैर परिवहन) धर्मपाल सिंह आशीर्वाद एवं अकाउंट्स ऑफीसर मनोज गरबा की उपस्थिति में विशिष्ट नंबरों की नीलामी हुई. इन विशिष्ट नंबरों में आकर्षण का केंद्र रहे RJ 14 JW 0001 नंबर सनी सिंहल द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाकर 53 हजार रुपए में खरीदा गया.
झालाना RTO कार्यालय में लगी दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की बोली साथ ही 10 हजार रुपए का डीडी भी अलग से उनके द्वारा जमा कराया गया. उन्होंने यह नंबर एक्टिवा स्कूटी पर हासिल किया. RJ 14 JW 8055 वाहन नंबर विशाल यादव द्वारा 15 हजार की अधिकतम बोली लगाएगी. किंतु बोली लगाकर बोली की राशि जमा कराने में असमर्थता जाहिर की. बोली की राशि नहीं जमा कराने पर विशाल द्वारा जमा करवाया गया 5 हजार का डीडी जब्त कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः दहेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार
नियमत पंजीयन क्रमांक आवंटित करने और बोली में द्वितीय स्थान पर रहे ओम प्रकाश को 14 हजार रुपए जमा करवाकर नंबर आवंटित करने का निर्णय कमेटी के द्वारा लिया गया. रोशन लाल द्वारा 9 हजार की शुरू से बोली लगाकर और 5 हजार रुपए का डीडी लगाकर RJ 14 JW 0001 नंबर हीरो होंडा बाइक पर हासिल किया. प्रियंका को इस नीलामी से डीडी में 30 हजार तो वहीं नीलामी में 85 हजार की आय हुई. ऐसे में युवक को कुल 1 लाख 15 हजार की अतिरिक्त आय विभाग को प्राप्त हुई.
Intro:जयपुर-- प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में दोपहिया वाहन के विशेष नंबरों की नीलामी हुई,,,,, इस दौरान नीलामी में आकर्षण का केंद्र rj 14 jw 0001 नंबर रहा,,,, इस नंबर को सनी सिंहल के द्वारा ₹53000 में खरीदा गया जबकि उनकी गाड़ी की कीमत कुल ₹65000 बताई जा रही है,,,,,,, ऐसे में विभाग को कुल ₹115000 की अतिरिक्त आय भी प्राप्त हुई,,,,,,
Body:जयपुर-- प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की नीलामी की गई ,,,,,,,अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अशोक शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी (गैर परिवहन) धर्मपाल सिंह आशीर्वाद एवं अकाउंट्स ऑफीसर मनोज गरबा की उपस्थिति में विशिष्ट नंबरों की नीलामी हुई,,,,,, इन विशिष्ट नंबरों में आकर्षण का केंद्र रहे rj 14 jw 0001 नंबर सनी सिंहल द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाकर ₹53000 में खरीदा गया,,,, साथ ही ₹10000 का डीडी भी अलग से उनके द्वारा जमा कराया गया ,,,,,,,और उन्होंने यह नंबर एक्टिवा स्कूटी पर हासिल किया,,,,, rj14 jw 8055 वाहन नंबर विशाल यादव द्वारा ₹15000 की अधिकतम बोली लगाएगी किंतु बोली लगाकर बोली की राशि जमा कराने में असमर्थता जाहिर की,,,,,,,,, बोली की राशि नहीं जमा कराने पर विशाल द्वारा जमा करवाया गया ₹5000 का डीडी जप्त कर लिया गया,,,,,, नियमत पंजीयन क्रमांक आवंटित करने और बोली में द्वितीय स्थान पर रहे ओम प्रकाश को ₹14000 जमा करवाकर नंबर आवंटित करने का निर्णय कमेटी के द्वारा लिया गया,,,,,, रोशन लाल द्वारा ₹9000 की शुरू से बोली लगाकर और ₹5000 का दडीडी लगाकर rj14 jw0007 नंबर हीरो हौंडा बाइक पर हासिल किया,,,,,, प्रियंका को इस नीलामी से डीडी में ₹30000 तो वही नीलामी में ₹85000 की आई हुई ऐसे युवा को कुल ₹115000 की अतिरिक्त आय विभाग को प्राप्त हुई,,,,,,,
ptc -- करन तिवारी
Conclusion: