ETV Bharat / city

100 करोड़ की 80 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, बुधवार से JDA शुरू करेगा ये सेवाएं - against encroachment

जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने फील्ड में कार्रवाई करते हुए जोन- 13 में 100 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 80 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. वहीं, बुधवार से जेडीए परिसर में जेडीए की पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज की सेवाओं में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.

jaipur news  Jda team  Vigilance team Action  against encroachment  Online appointment
80 बीघा भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:55 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन के चौथे चरण में अब जेडीए फुल फ्लैश काम में जुट गया है. जेडीए की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जोन-13 में एक्सप्रेस हाइवे से लगते हुए अखेपुरा ग्राम पंचायत में सफेदा फार्म के पास स्थिति बड़ा गांव जरख्या में 100 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 80 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. यहां पर अवैध रूप से पिल्लर और तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया था.

80 बीघा भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

वहीं अतिक्रमियों के विरूद्ध पुलिस थाने में अभियोग पंजीबद्ध करवाये जाने की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वर्ल्डट्रेड पार्क के पास सरकारी नाले के बहाव क्षेत्र में टीनशेड डालकर एक कमरें का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र को काउनसलिंग और दस्तावेज जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए दोबारा खोला जा रहा है. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में एक दिन में 20 प्रथम पारी और 20 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर-दक्षिण कार्यालयों के लिए 5 प्रथम पारी और 5 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे. जहां उपभोक्ता जेडीए की पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज की सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन के बाद लाभ ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की वजह से अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा ग्रीष्मावकाश, जारी हुई विज्ञप्ति

इसके अलावा जेडीसी टी रविकांत ने आमजन को राहत देते हुए लॉकडाउन अवधि में सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग राशि का 100 प्रतिशत रिफण्ड करने का निर्णय लिया है. सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग के लिए 20 मार्च से 17 मई तक प्राप्त 16 प्रकरणों में आवेदनकर्ताओं को सामुदायिक केंद्र की बुकिंग कैंसिल करवाने के रिफण्ड नियमों में शिथिलता देते हुए 100 प्रतिशत राशि रिफंड की जाएगी.

जयपुर. लॉकडाउन के चौथे चरण में अब जेडीए फुल फ्लैश काम में जुट गया है. जेडीए की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जोन-13 में एक्सप्रेस हाइवे से लगते हुए अखेपुरा ग्राम पंचायत में सफेदा फार्म के पास स्थिति बड़ा गांव जरख्या में 100 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 80 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. यहां पर अवैध रूप से पिल्लर और तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया था.

80 बीघा भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

वहीं अतिक्रमियों के विरूद्ध पुलिस थाने में अभियोग पंजीबद्ध करवाये जाने की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वर्ल्डट्रेड पार्क के पास सरकारी नाले के बहाव क्षेत्र में टीनशेड डालकर एक कमरें का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र को काउनसलिंग और दस्तावेज जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए दोबारा खोला जा रहा है. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में एक दिन में 20 प्रथम पारी और 20 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर-दक्षिण कार्यालयों के लिए 5 प्रथम पारी और 5 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे. जहां उपभोक्ता जेडीए की पट्टा, नाम ट्रांसफर और एक मुश्त लीज की सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन के बाद लाभ ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की वजह से अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा ग्रीष्मावकाश, जारी हुई विज्ञप्ति

इसके अलावा जेडीसी टी रविकांत ने आमजन को राहत देते हुए लॉकडाउन अवधि में सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग राशि का 100 प्रतिशत रिफण्ड करने का निर्णय लिया है. सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग के लिए 20 मार्च से 17 मई तक प्राप्त 16 प्रकरणों में आवेदनकर्ताओं को सामुदायिक केंद्र की बुकिंग कैंसिल करवाने के रिफण्ड नियमों में शिथिलता देते हुए 100 प्रतिशत राशि रिफंड की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.