जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी के पास ब्रश और पेंट की फैक्ट्री में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ छा गया और धुंए के साथ आग की लपटें नजर आने लगीं.
लोगों ने पुलिस और दमकल को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. भीषण आग को देखकर आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया. चारों तरफ धुआं फैलने से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया. लोग घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया.
यह भी पढ़ेंः मां का दर्दः साहब...कोरोना में बेरोजगार हो गए, अब कोई दे जाता है तो बच्चों को खिला देते हैं
करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया क्योंकि आसपास में दूसरे मकानों को भी आग अपनी चपेट में ले सकती थी. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लॉकडाउन के चलते राजधानी की सभी सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में अचानक आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया.