जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने गुरुवार को जयपुर संभाग के कांग्रेस नेताओं की नब्ज टटोली. इस दौरान सीकर के विधायकों ने एक सुर में किसानों के बढ़े बिजली बिलों को वापस लेने की मांग रखी. इसके साथ ही गुरुवार को एक बार फिर पायलट कैंप के विधायकों ने अपनी बात प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने रखने की बजाय बंद लिफाफे में अपनी बात को अजय माकन को सौंप दिया.
खंडेला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सुभाष मील ने भी अपनी पीड़ा जताते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और मुझे हराने वाले को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या मुझे वोट देने वाले 45 हजार लोगों का कोई गुनाह था. मील ने साफ कहा कि भले ही निर्दलीय विधायक महादेव खंडेला को सरकार अपने स्तर पर कुछ दे, लेकिन संगठन के स्तर पर कोई तवज्जो उन्हें नहीं दी जानी चाहिए.
राजस्थान कांग्रेस में चल रहा जयपुर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम में गुरुवार को जयपुर के विधायकों और नेताओं ने प्रभारी महासचिव अजय माकन के सामने खरी-खरी बातें रख दी. ज्यादातर नेताओं ने कार्यकर्ता के काम करने और जल्द से जल्द संगठन के पुनर्गठन की मांग प्रभारी के सामने रखी.
किशनपोल से विधायक अमीन कागजी ने प्रभारी अजय माकन के सामने जयपुर नगर निगम को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं विधायक हूं, लेकिन एमएलए के होने के बावजूद निगम प्रशासन मेरी ही नहीं सुनता. यहां तक कि सीईओ बिना मेरी जानकारी के बैठक बुला लेते हैं. अगर यही हाल रहा तो निगम के चुनाव में जीतना मुश्किल हो जाएगा.