दौसा. बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा कोरोना संकट में कोरोना वॉरियर्स बनकर जनता के साथ मैदान में खड़े हैं. खटाणा का कहना है कि अपने घर पर उन्होंने राम रसोई शुरू की हुई है, जिसमें पिछले एक महीने से लगातार प्रतिदिन गरीब जनता के लिए 900 से अधिक लोगों का सुबह-शाम खाना बनाकर वितरित किया जाता है. उन्होंने ईटीवी भारत की सराहना की. साथ ही कहा कि संकट काल में आमजन को सटीक खबरें मिलना काफी आवश्यक है.
इस भूमिका को ETV BHARAT ने बखूबी निभाई है. ETV BHARAT ने संकट काल में जनता तक सही और सटीक खबरें पहुंचाई है, इसके लिए मैं ETV BHARAT की सराहना करता हूं. विधायक ने कहा कि संकट की घड़ी में वह अपनी जनता को अकेला नहीं छोड़ सकते. इसीलिए लगातार 1 महीने से वे जनता के बीच बने हुए हैं. वे अपने घर में ही गरीब लोगों के लिए खाना बनवाकर वितरित कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि उन्होंने हाल ही में 5 हजार राशन की किट विधानसभा क्षेत्र में वितरित करवाए हैं और मास्क व सेनेटाइजर को लेकर भी क्षेत्र पर पूरा फोकस है.
यह भी पढ़ेंः दौसा: लॉकडाउन में किसान परेशान, जमीन का किराया तक नहीं चुका पा रहे
ऐसे में उन्होंने अब तक अपने विधानसभा क्षेत्र में 65 हजार से अधिक मास्क वितरित किए हैं. खटाणा का कहना है कि गनीमत रही कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया, लेकिन फिर भी हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं. ऐसे में पूरी विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाइज करवा दिया गया है. इस दौरान काम करने वाले सभी लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर दिए गए हैं.
विधानसभा क्षेत्र में तीन जगह क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों को रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं इसी दौरान बांदीकुई विधायक खटाणा ने जनता को विकास की सौगात देते हुए बांदीकुई अस्पताल को 50 बेड से 75 बेड का करवा दिया है. सांसद जसकौर मीणा के कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारते हुए विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी भी दलगत राजनीति नहीं करती. हम अपने क्षेत्र की जनता के साथ किसी तरह का कोई दोहरा व्यवहार नहीं करते. जाति और पार्टी से ऊपर उठकर हम हमारे क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं. इस दौरान हर उस जरूरतमंद व्यक्ति को हम मदद पहुंचा रहे हैं, जो हमारे संपर्क में आ रहा है.