जयपुर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि पार्टी ने ये जिम्मेदारी उनकी योग्यता और कार्यकर्ताओं की भाषा के आधार पर सौपी है. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा यह किसान बिरादरी और सर्व समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान है जो पार्टी ने उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा.
देरी से नहीं बल्कि सारे समीकरण साधने के बाद पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी-सतीश पूनिया
प्रदेश भाजपा में मदन लाल सैनी के निधन के पौने 3 माह बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है मतलब राजस्थान भाजपा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली रहा.
पढे़ंः स्पेशल स्टोरी: सालों की मेहनत के बाद 'उम्मेद खान' ने तैयार किया हजारों वर्षों का कैलेंडर
संगठनात्मक चुनाव भाजपा में चल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि दिसंबर में चुनाव के जरिए लोहा प्रदेश अध्यक्ष चला जाएगा पार्टी आलाकमान ने सतीश पूनिया पर विश्वास जताया और पुनः पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने सतीश कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष बनने में देरी का पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि भाजपा आलाकमान तमाम समीकरण साधकर उचित समय पर ही कोई फैसला लेती है.
पढे़ंः जैसलमेर घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
प्रतिपक्ष को और मजबूत और धारदार बनाऊंगा - पुनिया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे सौंपी है उसे बखूबी निभा लूंगा और पार्टी का कक्षा पर पूरी तरह खरा उतरूंगा उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा प्रतिपक्ष की भूमिका में है और वह एक मजबूत प्रतिपक्ष में होने के नाते प्रतिवर्ष को और धारदार बनाने का काम करेंगे.