जयपुर. राजस्थान में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन (Cabinet reorganization in Rajasthan) को लेकर लगातार यह चर्चा हो रही है कि राजस्थान में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion ) में कौन नेता शामिल होंगे. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी आज इस मामले पर सस्पेंस को और बढ़ा दिया है.
पढ़ें- Cabinet reorganization in Rajasthan: 21 नवंबर को मंत्रिमंडल पुनर्गठन!
दरअसल, आज किसानों के लिए विजय सभा को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संबोधित किया. इस दौरान सभा में सीएम अशोक गहलोत के नारे लगे तो उन्होंने लोगों को रोकते हुए कहा कि अभी तो बहुत काम बाकी है. गहलोत ने कहा कि अजय माकन जिस काम के लिए राजस्थान आए हैं अभी तो वह भी होगा.
पढ़ें- गहलोत-अजय माकन के बीच एक बार फिर मंथन, CM ने 3 मंत्रियों के इस्तीफे किए मंजूर
लेकिन इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यह भी कह दिया कि मंत्रिमंडल में कौन विधायक शामिल होगा और कौन मंत्री अपने पद से हटेगा, यह उनको भी नहीं पता. गहलोत ने कहा कि यह तो अजय माकन (Ajay Maken) जानते हैं या फिर कांग्रेस आलाकमान. किसकी लॉटरी लगने वाली है उनको खुद इस बात की जानकारी नहीं है. गहलोत ने कहा कि वे खुद इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि किसकी लॉटरी खुलने वाली है.