जयपुर. मुहाना थाना इलाके में ड्रग्स नहीं मिलने पर 30 साल का एक युवक हैवान बन गया. जब उसे समय पर ड्रग नहीं मिला, तो पत्नी को कई जगह से काट (Husband attack on wife) खाया. इसकी करीब 50 दिन पहले ही शादी हुई थी.
पति की नशे की लत के कारण पत्नी 50 दिन में तीन बार पति को छोड़कर पीहर जा चुकी थी. आरोपी पति ने महिला के सिर से बाल उखाड़ दिए और पीट-पीटकर अधमरा करके भाग गया. महिला को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज जारी है. पीड़ित महिला की ओर से मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव की शादी पिछले साल 11 दिसम्बर को हुई थी. कुछ दिन बाद ही नई दुल्हन को पता चला कि पति चरस और स्मैक का नशा करता है. महिला ने पति को नशा करने से मना किया तो मारपीट कर दी. पीड़ित महिला ने पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया तो पति माफी मांग कर मामले को शांत करने की कोशिश की. कुछ दिन बाद फिर पति से परेशान होकर पत्नी वापस अपने पिता के घर चली गई. पति महिला को लेने फिर से उसके घर पहुंचा और स्टांप पर साइन करके नशा छोड़ने और पत्नी से मारपीट नहीं करने की शपथ ली. कुछ दिन ठीक रहने के बाद 2 दिन पहले फिर पति ने पत्नी के साथ मारपीट करके हंगामा कर दिया.
पढ़ें: Churu Police Action: 20 लाख रुपए का डोडा चूरा पकड़ा, 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नशा करने के लिए पत्नी से पैसे मांगे तो पत्नी ने मना कर दिया. पत्नी ने कहा कि आपने नशा छोड़ने और मारपीट नहीं करने का शपथ पत्र दिया है, तो यह सुनकर पति ने फिर से पत्नी को बुरी तरह पीट दिया. आरोपी ने महिला को गले सहित कई जगहों पर काट खाया. आरोपी ने बाल पकड़कर इतना पीटा कि सिर के बाल ही कई जगह से उखड़ गए. आरोपी पत्नी को अधमरी करके छोड़कर भाग गया. पीड़िता ने अपनी चाची सास को फोन किया, तो वे वहां पहुंचे और अस्पताल में भर्ती करवाया. उसके बाद महिला की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया. मुहाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.