ETV Bharat / city

Jaipur: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुआ पति, मामला दर्ज - Husband attacked wife in Jaipur

जयपुर में पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला (Husband attacked wife in Jaipur) कर दिया. मामले में बेटे ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़िता का SMS अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Husband attacked wife in Jaipur
जयपुर में चाकू से पत्नी पर किया हमला
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 12:48 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में एक पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला (Husband attacked wife in Jaipur) कर दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर रामगंज निवासी 22 वर्षीय संजय सांखला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई रामवतार शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम मंडी खटीकान निवासी ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ किसी विवाद को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश ने चाकू से मुन्नी देवी पर ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी के बेटे संजय को दी.

एसआई रामवतार शर्मा ने बताया कि माता-पिता के झगड़े की सूचना पर जब संजय घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां मुन्नी देवी लहूलुहान अवस्था में अचेत होकर फर्श पर पड़ी हुई है और उसके पिता ओमप्रकाश घर से फरार हैं. इसके बाद संजय पड़ोसियों की मदद से मुन्नी देवी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर मुन्नी देवी का इलाज जारी है.

पढ़ें-27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का दावा-गलत दवा खाने से हुई मौत

मुन्नी देवी को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद देर रात संजय ने रामगंज थाने पहुंच अपने पिता ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का प्रयास का प्रकरण (Husband attacked wife in Jaipur) दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उसके पिता ओमप्रकाश पूर्व में भी उसकी मां मुन्नी देवी पर इसी प्रकार से जानलेवा हमला कर चुके हैं. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में एक पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला (Husband attacked wife in Jaipur) कर दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर रामगंज निवासी 22 वर्षीय संजय सांखला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई रामवतार शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम मंडी खटीकान निवासी ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ किसी विवाद को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश ने चाकू से मुन्नी देवी पर ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी के बेटे संजय को दी.

एसआई रामवतार शर्मा ने बताया कि माता-पिता के झगड़े की सूचना पर जब संजय घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां मुन्नी देवी लहूलुहान अवस्था में अचेत होकर फर्श पर पड़ी हुई है और उसके पिता ओमप्रकाश घर से फरार हैं. इसके बाद संजय पड़ोसियों की मदद से मुन्नी देवी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर मुन्नी देवी का इलाज जारी है.

पढ़ें-27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का दावा-गलत दवा खाने से हुई मौत

मुन्नी देवी को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद देर रात संजय ने रामगंज थाने पहुंच अपने पिता ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का प्रयास का प्रकरण (Husband attacked wife in Jaipur) दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उसके पिता ओमप्रकाश पूर्व में भी उसकी मां मुन्नी देवी पर इसी प्रकार से जानलेवा हमला कर चुके हैं. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.