जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आम जनता से लेकर केंद्र सरकार तक अपने-अपने स्तर पर इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. हर कोई इसमें अपना योगदान दे रहा है.
इन्हीं में शामिल है जयपुर जिले के सिविल डिफेंस के वालंटियर. सिविल डिफेंस के वालंटियर्स भी हर तरह के काम में अपना सहयोग दे रहे हैं. उनकी सुरक्षा की पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. वालंटियर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उनके लिए मास्क, सैनिटाइजर, हेड-कवर शू आदि दिए गए. वालंटियर्स को ये सामान आवास फाउंडेशन की ओर से दिया गया.
आवास फाउंडेशन की टीम शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची यहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी को सारा सामान सौंपा. आवास ऑडिशन की ओर से इस विकट परिस्थिति में काम कर रहे सिविल डिफेंस के वालंटियर्स के लिए एक हजार मास्क, एक हजार हेड कवर, एक हजार शू कवर और एक हजार सैनिटाइजर दिए गए.
पढ़ें: जयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी के केबिन में आवास फाउंडेशन की टीम ने यह सम्मान उन्हें सौंपा. फाउंडेशन के इस काम के लिए शंकर लाल सैनी ने उनकी सराहना भी की. सैनी ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स पूरी मेहनत कर रहे हैं और जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
इसलिए उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है. सामान देने के लिए शंकर लाल सैनी आवास फाउंडेशन का आभार जताया. इस दौरान आवास फाउंडेशन के नितिन सहरिया, अभिषेक चौधरी, नवीन शर्मा, सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक जगदीश रावत मौजूद रहे.