ETV Bharat / city

आवासन मंडल खोलेगा प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम - Rajasthan housing board

राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम शुरू करने जा रहा है. यह जिम आवासन मंडल के स्वामित्व वाले पार्कों में खोली जाएंगी. ओपन जिम के इक्विपमेंट खरीदने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशी के कार्यादेश जारी किए गए हैं.

open gym in rajasthan,  Rajasthan housing board
आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में खोलेगा ओपन जिम
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर. आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम स्थापित करेगा. ओपन जिम के इक्विपमेंट के लिए मंडल ने कार्यादेश जारी कर दिए हैं. आवासन मंडल लोगों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए जिम इक्विपमेंट पर करीब 1 करोड़ 50 लाख की राशी खर्च करेगा.

जिम इक्विपमेंट पर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे

सीएम अशोक गहलोत के स्वस्थ राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिन स्थापित करेगा. ये सभी जिम आवासन मंडल के स्वामित्व वाले पार्क में खोले जाएंगे. यहां इक्विपमेंट पर तकरीबन 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशी के कार्यादेश जारी कर दिए हैं. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की माने तो जिम के खुलने से मंडल की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को वर्कआउट करने के लिए एक उचित जगह मिलेगी.

पढ़ें: एयरपोर्ट निजीकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने, करीब 50 हजार करोड़ नुकसान होने का अनुमान

कहां-कहां खुलेंगी ओपन जिम?

ओपन जिम में स्काईवॉकर, लेग प्रेस, सिटअप बोर्ड, रोवर, सर्फबोर्ड, एयर वॉकर, ट्रिपल हिप ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम सीटेट पुलर, मल्टीफंक्शनल ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर, साइकिल और इंस्ट्रक्शन बोर्ड आदि लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये ओपन जिम भिवाड़ी में 3, अलवर में 2, अजमेर में 4, सीकर में 1, प्रताप नगर जयपुर में 5, इंदिरा गांधी नगर जयपुर में 4, मानसरोवर जयपुर में 5, केबीएस जोधपुर में 5, कोटा में 4, दौसा में 1, ब्यावर में 2, भीलवाड़ा में 1, बांसवाड़ा में 1, उदयपुर में 4, फलौदी में 1, आबूरोड में 1, पिंडवाड़ा सिरोही में 1, परतापुर डूंगरपुर में 1, गुलाबपुरा भीलवाड़ा में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ में 1 स्थापित की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम प्रशासन द्वारा भी विभिन्न पार्कों में ओपन जिम शुरू किए गए. हालांकि रखरखाव के अभाव में कई इक्विपमेंट खराब हो गए. ऐसे में आवासन मंडल को इक्विपमेंट्स के रखरखाव की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करनी होगी.

जयपुर. आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम स्थापित करेगा. ओपन जिम के इक्विपमेंट के लिए मंडल ने कार्यादेश जारी कर दिए हैं. आवासन मंडल लोगों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए जिम इक्विपमेंट पर करीब 1 करोड़ 50 लाख की राशी खर्च करेगा.

जिम इक्विपमेंट पर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे

सीएम अशोक गहलोत के स्वस्थ राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिन स्थापित करेगा. ये सभी जिम आवासन मंडल के स्वामित्व वाले पार्क में खोले जाएंगे. यहां इक्विपमेंट पर तकरीबन 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशी के कार्यादेश जारी कर दिए हैं. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की माने तो जिम के खुलने से मंडल की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को वर्कआउट करने के लिए एक उचित जगह मिलेगी.

पढ़ें: एयरपोर्ट निजीकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने, करीब 50 हजार करोड़ नुकसान होने का अनुमान

कहां-कहां खुलेंगी ओपन जिम?

ओपन जिम में स्काईवॉकर, लेग प्रेस, सिटअप बोर्ड, रोवर, सर्फबोर्ड, एयर वॉकर, ट्रिपल हिप ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम सीटेट पुलर, मल्टीफंक्शनल ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर, साइकिल और इंस्ट्रक्शन बोर्ड आदि लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये ओपन जिम भिवाड़ी में 3, अलवर में 2, अजमेर में 4, सीकर में 1, प्रताप नगर जयपुर में 5, इंदिरा गांधी नगर जयपुर में 4, मानसरोवर जयपुर में 5, केबीएस जोधपुर में 5, कोटा में 4, दौसा में 1, ब्यावर में 2, भीलवाड़ा में 1, बांसवाड़ा में 1, उदयपुर में 4, फलौदी में 1, आबूरोड में 1, पिंडवाड़ा सिरोही में 1, परतापुर डूंगरपुर में 1, गुलाबपुरा भीलवाड़ा में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ में 1 स्थापित की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम प्रशासन द्वारा भी विभिन्न पार्कों में ओपन जिम शुरू किए गए. हालांकि रखरखाव के अभाव में कई इक्विपमेंट खराब हो गए. ऐसे में आवासन मंडल को इक्विपमेंट्स के रखरखाव की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.