ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र...गाइडलाइन फॉलो कराने के लिए जागरूकता भी और सख्ती भी

राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार जा पहुंचा है. जबकि वैक्सीनेशन के मामले में जयपुर फिसड्डी साबित हो रहा है. ऐसे में हेरिटेज नगर निगम ने घर-घर जाकर आमजन को जागरूक करने के लिए निमंत्रण पत्र दे रहा है. जबकि जागरूकता के साथ-साथ कोरोना का इलाज फॉलो नहीं करने वालों पर सख्ती भी बरती जा रही है.

Jaipur Heritage Municipal Corporation Appeal,  Jaipur Corona Transition Jaipur Corporation Appeal
वैक्सीनेशन के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. कोरोना टीकाकरण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए हेरिटेज नगर निगम घरों में निमंत्रण पत्र भेज रहा है. निमंत्रण पत्र में 45 वर्ष और उससे ऊपर के सभी योग्य जनों को टीका लगाने के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर आमंत्रित किया गया है और अपील की गई है कि टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा कर स्वयं को कोरोना से बचाएं और जयपुर को कोरोना मुक्त करने की मुहिम में सहयोग करें.

वैक्सीनेशन के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र

साथ ही सभी जोन उपायुक्तों को वार्ड वाइज टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं. जो कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जन समूह को प्रोत्साहित करेंगी. इस संबंध में मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि लगातार निगम के अधिकारी और पार्षद क्षेत्र में मास्क वितरण कर रहे हैं और वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. ताकि लोग अवेयर हो और यदि कहीं भी 200 से 300 व्यक्ति वैक्सीन लगवा रहे हैं, तो उस वार्ड में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा. बाकी सरकारी और निजी अस्पतालों में नियमित रूप से वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर लगवाने और कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने की मांग

वहीं हेरिटेज उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज पहला नगरीय निकाय है, जहां ढाई लाख पंपलेट लोगों को वैक्सीनेशन के आग्रह के लिए छापे गए हैं. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं और संक्रमण/बीमारी से अपने आप को दूर रखें. जागरूकता पंपलेट को घर-घर जाकर पार्षद और सफाई कर्मचारी वितरित कर रहे हैं. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश भी है. साथ ही अपील भी है कि नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं. इसके अलावा मास्क वितरण का भी अभियान चलाया जा रहा है और जो प्रतिष्ठान और दुकान कोविड-19 गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रहे हैं उन पर आर्थिक दंड के साथ सीजर की कार्रवाई भी की जा रही है.

आपको बता दें कि मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई के क्रम में सोमवार को जहां 96 लोगों पर कार्रवाई की गई. वहीं मंगलवार को 91 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 30 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 2 प्रतिष्ठान भी सीज किये गए. उधर, ग्रेटर नगर निगम में 36 व्यक्तियों का चालान कर 18 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूला.

जयपुर. कोरोना टीकाकरण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए हेरिटेज नगर निगम घरों में निमंत्रण पत्र भेज रहा है. निमंत्रण पत्र में 45 वर्ष और उससे ऊपर के सभी योग्य जनों को टीका लगाने के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर आमंत्रित किया गया है और अपील की गई है कि टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा कर स्वयं को कोरोना से बचाएं और जयपुर को कोरोना मुक्त करने की मुहिम में सहयोग करें.

वैक्सीनेशन के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र

साथ ही सभी जोन उपायुक्तों को वार्ड वाइज टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं. जो कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जन समूह को प्रोत्साहित करेंगी. इस संबंध में मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि लगातार निगम के अधिकारी और पार्षद क्षेत्र में मास्क वितरण कर रहे हैं और वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. ताकि लोग अवेयर हो और यदि कहीं भी 200 से 300 व्यक्ति वैक्सीन लगवा रहे हैं, तो उस वार्ड में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा. बाकी सरकारी और निजी अस्पतालों में नियमित रूप से वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर लगवाने और कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने की मांग

वहीं हेरिटेज उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज पहला नगरीय निकाय है, जहां ढाई लाख पंपलेट लोगों को वैक्सीनेशन के आग्रह के लिए छापे गए हैं. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं और संक्रमण/बीमारी से अपने आप को दूर रखें. जागरूकता पंपलेट को घर-घर जाकर पार्षद और सफाई कर्मचारी वितरित कर रहे हैं. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश भी है. साथ ही अपील भी है कि नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं. इसके अलावा मास्क वितरण का भी अभियान चलाया जा रहा है और जो प्रतिष्ठान और दुकान कोविड-19 गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रहे हैं उन पर आर्थिक दंड के साथ सीजर की कार्रवाई भी की जा रही है.

आपको बता दें कि मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई के क्रम में सोमवार को जहां 96 लोगों पर कार्रवाई की गई. वहीं मंगलवार को 91 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 30 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 2 प्रतिष्ठान भी सीज किये गए. उधर, ग्रेटर नगर निगम में 36 व्यक्तियों का चालान कर 18 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.