जयपुर. राजधानी जयपुर में इस सीजन की सबसे तेज बारिश ने शुक्रवार को कई जगहों पर काफी नुकसान पहुंचाया है. कई जगहों पर मकान भी पानी में डूब गए. जयपुर के आमेर इलाके में सराय बावड़ी क्षेत्र में एक मकान तेज बारिश के चलते गिर गया. मकान के नीचे 2 व्यक्ति दब गए. मकान के नीचे दबने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मकान की छत के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया.
लोगों ने पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस को भी सूचना दी. मौके पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से मकान के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया और गंभीर घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां पर दोनों का इलाज जारी है. दोनों में से एक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है.
पढ़ेंः राजधानी में कहर बनकर बरसी बारिश, पहाड़ गिरने से जयपुर-दिल्ली हाईवे बंद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी. सभी लोग अपने घरों के दरवाजों पर खड़े थे. इस दौरान सराय बावड़ी इलाके का एक मकान देखते-देखते धराशाई हो गया. जिसके नीचे 2 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया और मकान के पत्थर और मलवा हटाने का काम शुरू किया.
लोगों का कहना है कि आसपास की पूरी कॉलोनी में कुछ लोग अपना मुनाफा कमाने के चक्कर में गरीब लोगों को प्लॉट देकर फंसा रहे हैं. प्रशासन की ओर से निर्माण करने की भी अनुमति नहीं मिलती है. क्योंकि जगह सरकारी बताई जा रही है. इलाके में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. प्रॉपर्टी कारोबारी भू-माफियाओं के साथ मिलकर गरीब लोगों को मकान बेचने के बाद खैर खबर लेने की नहीं पहुंचते हैं.