जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण लोगों में सबसे ज्यादा दिहाड़ी श्रमिक प्रभावित हो रहे हैं. सरकार की अपील के बाद ऐसे परिवारों की मदद को लेकर भामाशाह सहित सामाजिक सेवा संगठनों की ओर से जरूरत की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं राज्य सरकार ने जरूरी खाद्य सामग्री घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है.
इसके अंतर्गत इसमें जिले के 37 थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक वाहनों को रवाना किया गया है. यह सभी वाहन हर कॉलोनी में जाकर डोर-टू-डोर राशन सामग्री ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं. इससे पहले जिला कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम ने बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश, डी मार्ट, जैसे बड़े स्टोर्स से बात करके दिशा-निर्देश दिए थे. इसके लिए निजी कंपनियों ने सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर समय लिया था ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या न हो.
विद्याधर नगर के रिलायंस फ्रेश एरिया मैनेजर राजेंद्र शर्मा ने बताया कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए, रिलायंस की ओर से विद्याधर नगर की सभी कॉलोनियों में डोर-टू-डोर राशन सामग्री ग्राहकों को दी जा रही है. इससे लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा.
पढ़ें: ETV Bharat की खबर का असर, अंधविश्वास का खेल रचने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप:
गूगल प्ले स्टोर पर रिलायंस स्मार्ट और डी मार्ट रेडी ऑनलाइन एप से लोग घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. जिसमें कुछ ही समय बाद घरों तक सामग्री पहुंचा दी जाती है.
ग्राहकों को दी जा रही खाद्य सामग्री:
इन वाहनों में आटा, दाल, चावल, छोला, राजमा, दलिया, चीनी, तेल, सूजी, मैदा, बेसन, चाय, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया सहित सभी मसाले और साबुन, वाशिंग पाउडर सहित रोजमर्रा की सामग्री शामिल है.
ग्राहकों से वसूले जा रहे होम डिलीवरी चार्ज:
कोरोना महामारी के चलते ग्राहकों से रिलायंस की ओर से होम डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. तो वहीं डी मार्ट ग्राहकों को दे रहे होम डिलीवरी में चार्ज वसूल रही है. इससे ग्राहक डी मार्ट की होम डिलीवरी सेवाएं कम ही ले रहे हैं.