जयपुर. Tokyo Olympic 2020 में भारतीय हॉकी में करीब 41 साल बाद पदक जीतकर अपना खोया हुआ गौरव वापस हासिल किया है, जो खेल प्रेमियों और हॉकी से जुड़े खिलाड़ियों के लिए काफी खुशी का मौका है. राजस्थान के हॉकी खिलाड़ियों को भी जल्द ही अत्याधुनिक एस्ट्रोटर्फ की सौगात मिलेगी, जिसके बाद हॉकी के खिलाड़ी बेहतर तरीके से अभ्यास कर सकेंगे.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित हॉकी मैदान के हालात कुछ समय पहले अच्छे नहीं थे. खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए लगाया गया एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका था. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हॉकी मैदान में साल 2006 में लगाया गया एस्ट्रोटर्फ पूरी तरीके से फट चुका था, जिसके चलते खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती थी और खिलाड़ी ठीक तरीके से अभ्यास नहीं कर पाते थे, लेकिन अब सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में अत्याधुनिक एस्ट्रोटर्फ बिछाया गया है.
दरअसल, पुराना एस्ट्रो टर्फ खराब होने के बाद साल 2017 में बजट में घोषणा की गई थी और कहा गया था कि 4 करोड़ की लागत से हॉकी मैदान का रिनोवेशन किया जाएगा. हालांकि, इसके बाद भी करीब 2 साल तक मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. ऐसे में कुछ समय पहले हॉकी मैदान के रिनोवेशन का काम शुरू किया गया और नया एस्ट्रोटर्फ मैदान में बिछाया गया है.
यह भी पढ़ेंः इतिहास रचने से चूके पहलवान रवि दहिया, देश को दिलाया सिल्वर मेडल
खिलाड़ी होते थे चोटिल
फिलहाल, रिनोवेशन के चलते हॉकी मैदान को खिलाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर यह मैदान खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा. पुराने एस्ट्रो टर्फ के कटे फटे होने के चलते कई बार अभ्यास के दौरान खिलाड़ी चोटिल भी हो जाया करते थे. ऐसे में लंबे समय से नए हॉकी मैदान की मांग रखी जा रही थी.