ETV Bharat / city

विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखें नहीं बढ़ेंगी आगे, तय समय पर होंगे चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री

राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे. इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि चुनावों को आगे बढ़ाया जा सकता (Higher education minister on student union elections) है. उन्होंने कहा कि छात्र संगठन विरोध करते रहेंगे, लेकिन चुनाव तय समय पर ही होंगे.

Higher education minister on student union elections
विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखें नहीं बढ़ेगी आगे, तय समय पर होंगे चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 6:49 PM IST

जयपुर. 2 साल बाद 26 अगस्त को राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव होने जा रहे हैं. इधर जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, वैसे ही कुछ छात्र संगठनों की ओर से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जाने लगी है. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने साफ किया है कि राजस्थान में विश्वविद्यालय चुनाव घोषित टाइम टेबल के अनुसार तय समय पर ही (Higher education minister on student union elections) होंगे. उसमें बदलाव की आवश्यकता हमें महसूस नहीं हो रही है.

राजेंद्र यादव ने कहा कि वैसे भी नया सत्र शुरू होने जा रहा है. हम चाहते हैं कि सितंबर के पहले सप्ताह में ही चुनाव से फ्री हो जाएं. उन्होंने कहा कि 2 साल से प्रदेश में चुनाव नहीं हुए थे. इसे लेकर युवाओं में जोश था ओर मुख्यमंत्री की यह मंशा थी कि इस बार चुनाव होने चाहिए. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय चुनाव से एक लीडरशिप निकल कर आती है. यादव ने कहा कि चुनाव के बाद उच्च शिक्षा विभाग में और भी नवाचार देखने को मिलेंगे. चुनाव की तारीखों को लेकर विरोध कर रहे छात्र संगठनों को लेकर यादव ने कहा कि विरोध करने वाले तो विरोध करते ही रहेंगे, लेकिन चुनाव तय समय पर (No change in student union election date) होंगे.

छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री...

पढ़ें: Rajasthan Student union election: छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद, प्रमुख विश्वविद्यालयों में ये हो सकते हैं ABVP और NSUI के दावेदार

भरतपुर में मंत्री या अधिकारियों के खिलाफ नहीं दी किसी ने शिकायत: भरतपुर में साधु-संतों के विरोध के बाद अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन दूसरी और कनकांचल पर्वत श्रंखला में अवैध खनन को लेकर साधु-संतों की ओर से रोष जताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर साधु-संतों की ओर से प्रदेश के मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. अब इन आरोपों को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने सिरे से नकार दिया है.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: बेरोजगार एकीकृत महासंघ पहली बार उतरेगा चुनावी मैदान में, छात्रसंघ चुनाव में उतारेगा अपना पैनल

राजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के एफआईआर दर्ज करने के सीधे आदेश हैं. इसके बाद प्रदेश में किसी मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकता. अगर एफआईआर दर्ज करने से एसएचओ मना करें, तो पीड़ित एसपी के पास जा सकते हैं. अगर फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं हो, तो वह उच्च अधिकारी के पास मुकदमे को लेकर जा सकते हैं. लेकिन भरतपुर मामले में पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई. उन्होंने कहा मैं तो खुद गृहमंत्री हूं, मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई और मैंने इस मामले में आईजी से भी बात की. उनके पास भी ऐसी कोई शिकायत नहीं गई. अगर कोई लिखित में एफआईआर देगा ही नहीं, तो एफआईआर दर्ज होगी कैसे?

पढ़ें: Rajasthan Student Union: छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां, प्रवेश और परिणाम को लेकर असमंजस में छात्र नेता

कोई पाप किया होगा, तभी कह रहे पाप धुलने की बात: उधर नेता प्रतिपक्ष के सावन में पाप धुल जाने के बयान को लेकर राजेंद्र यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि सावन में पूजा करने से पाप धुल जाते हैं, तो हो सकता है उनके मन में कोई पाप होगा जो धूल जाएगा. हम उसके बारे में क्या कह सकते हैं.

जयपुर. 2 साल बाद 26 अगस्त को राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव होने जा रहे हैं. इधर जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, वैसे ही कुछ छात्र संगठनों की ओर से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जाने लगी है. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने साफ किया है कि राजस्थान में विश्वविद्यालय चुनाव घोषित टाइम टेबल के अनुसार तय समय पर ही (Higher education minister on student union elections) होंगे. उसमें बदलाव की आवश्यकता हमें महसूस नहीं हो रही है.

राजेंद्र यादव ने कहा कि वैसे भी नया सत्र शुरू होने जा रहा है. हम चाहते हैं कि सितंबर के पहले सप्ताह में ही चुनाव से फ्री हो जाएं. उन्होंने कहा कि 2 साल से प्रदेश में चुनाव नहीं हुए थे. इसे लेकर युवाओं में जोश था ओर मुख्यमंत्री की यह मंशा थी कि इस बार चुनाव होने चाहिए. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय चुनाव से एक लीडरशिप निकल कर आती है. यादव ने कहा कि चुनाव के बाद उच्च शिक्षा विभाग में और भी नवाचार देखने को मिलेंगे. चुनाव की तारीखों को लेकर विरोध कर रहे छात्र संगठनों को लेकर यादव ने कहा कि विरोध करने वाले तो विरोध करते ही रहेंगे, लेकिन चुनाव तय समय पर (No change in student union election date) होंगे.

छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री...

पढ़ें: Rajasthan Student union election: छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद, प्रमुख विश्वविद्यालयों में ये हो सकते हैं ABVP और NSUI के दावेदार

भरतपुर में मंत्री या अधिकारियों के खिलाफ नहीं दी किसी ने शिकायत: भरतपुर में साधु-संतों के विरोध के बाद अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन दूसरी और कनकांचल पर्वत श्रंखला में अवैध खनन को लेकर साधु-संतों की ओर से रोष जताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर साधु-संतों की ओर से प्रदेश के मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. अब इन आरोपों को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने सिरे से नकार दिया है.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: बेरोजगार एकीकृत महासंघ पहली बार उतरेगा चुनावी मैदान में, छात्रसंघ चुनाव में उतारेगा अपना पैनल

राजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के एफआईआर दर्ज करने के सीधे आदेश हैं. इसके बाद प्रदेश में किसी मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकता. अगर एफआईआर दर्ज करने से एसएचओ मना करें, तो पीड़ित एसपी के पास जा सकते हैं. अगर फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं हो, तो वह उच्च अधिकारी के पास मुकदमे को लेकर जा सकते हैं. लेकिन भरतपुर मामले में पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई. उन्होंने कहा मैं तो खुद गृहमंत्री हूं, मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई और मैंने इस मामले में आईजी से भी बात की. उनके पास भी ऐसी कोई शिकायत नहीं गई. अगर कोई लिखित में एफआईआर देगा ही नहीं, तो एफआईआर दर्ज होगी कैसे?

पढ़ें: Rajasthan Student Union: छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां, प्रवेश और परिणाम को लेकर असमंजस में छात्र नेता

कोई पाप किया होगा, तभी कह रहे पाप धुलने की बात: उधर नेता प्रतिपक्ष के सावन में पाप धुल जाने के बयान को लेकर राजेंद्र यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि सावन में पूजा करने से पाप धुल जाते हैं, तो हो सकता है उनके मन में कोई पाप होगा जो धूल जाएगा. हम उसके बारे में क्या कह सकते हैं.

Last Updated : Aug 2, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.