ETV Bharat / city

गहलोत सरकार में इस खास मंत्री की आम आदमी वाली छवि, VIP ट्रीटमेंट छोड़ खुद करवाने पहुंचे ये काम - उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

आपने अक्सर मंत्री-विधायकों को हर सरकारी काम में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलते हुए देखा होगा. यानि मंत्री जी का काम सबसे पहले. अधिकांश बार तो वीआईपी लोगों को सरकारी दफ्तर आना ही नहीं पड़ता, घर बैठे ही उनका काम हो जाता है. लेकिन गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को RTO दफ्तर पहुंचकर चौंका दिया.

गहलोत सरकार में
गहलोत सरकार में
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 12:20 PM IST

बीकानेर. एक सामान्य व्यक्ति की तरह अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मंत्री भाटी ने अपने लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को खुद पूरा किया. उन्हें ऐसा करते देख एक बार तो अधिकारी भी चौंक गए.

मंत्री की सादगी, देखें वीडियो

लाइसेंस रिन्यू की प्रोसेस पूरी करने के बाद जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने उन्हें आरटीओ ऑफिस की सुविधाओं को लेकर जानकारी दी. इस दौरान मंत्री भाटी ने विभाग के कार्यालय का निरीक्षण भी किया और लाइसेंस इश्यू कराने के लिए बनाए गए ट्रैक पर जाकर भी क्रिया विधी को देखा. आरटीओ ऑफिस की कार्यकर्ताओं को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि उन्होंने यहां की कार्यप्रणाली संतोषजनक है.

पढ़ेंः कांग्रेस का हल्ला बोल : संगठन के साथ साइकिल लेकर सड़कों पर उतरी गहलोत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट, सबने एक सुर में कही ये बात

भाटी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की और बताया उन्हें खुद का ड्राइविंग लाइसेंस भी रिन्यू कराना था, इसलिए आज वे यहां आए थे. इसके लिए वे खुद लाइसेंस शाखा में गए और प्रक्रिया पूरी की. उन्होंने कहा आरटीओ दफ्तर में आम आदमी से संबंधित जो भी काम होते हैं उनका बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया. क्योंकि बड़ी दूर दराज से यहां लोग आते हैं.

गौरतलब है कि मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर के दौरे पर है शुक्रवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य गांवों में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और पेयजल के साथ ही अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

बीकानेर. एक सामान्य व्यक्ति की तरह अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मंत्री भाटी ने अपने लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को खुद पूरा किया. उन्हें ऐसा करते देख एक बार तो अधिकारी भी चौंक गए.

मंत्री की सादगी, देखें वीडियो

लाइसेंस रिन्यू की प्रोसेस पूरी करने के बाद जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने उन्हें आरटीओ ऑफिस की सुविधाओं को लेकर जानकारी दी. इस दौरान मंत्री भाटी ने विभाग के कार्यालय का निरीक्षण भी किया और लाइसेंस इश्यू कराने के लिए बनाए गए ट्रैक पर जाकर भी क्रिया विधी को देखा. आरटीओ ऑफिस की कार्यकर्ताओं को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि उन्होंने यहां की कार्यप्रणाली संतोषजनक है.

पढ़ेंः कांग्रेस का हल्ला बोल : संगठन के साथ साइकिल लेकर सड़कों पर उतरी गहलोत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट, सबने एक सुर में कही ये बात

भाटी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की और बताया उन्हें खुद का ड्राइविंग लाइसेंस भी रिन्यू कराना था, इसलिए आज वे यहां आए थे. इसके लिए वे खुद लाइसेंस शाखा में गए और प्रक्रिया पूरी की. उन्होंने कहा आरटीओ दफ्तर में आम आदमी से संबंधित जो भी काम होते हैं उनका बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया. क्योंकि बड़ी दूर दराज से यहां लोग आते हैं.

गौरतलब है कि मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर के दौरे पर है शुक्रवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य गांवों में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और पेयजल के साथ ही अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

Last Updated : Jul 16, 2021, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.