जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बजट पेश कर सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. गहलोत ने शिक्षा को लेकर भी कई घोषणाएं की. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस बजट को राज्य के समावेशी और समग्र विकास की रूपरेखा को परिलक्षित करने वाला बजट बताया. भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि कोरोना के बीच आए इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि बजट शानदार है. इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. सड़क, पानी, बिजली, कर्मचारियों और विद्यार्थि सभी को लेकर लोक कल्याणकारी बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि ये बजट राजस्थान में विकास की गति को आगे पढ़ाएगा. इस बजट में सभी विधायकों की मांगों को ध्यान दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः चारों दिवंगत विधायकों के नाम पर खुलेंगे Girls College, सीएम गहलोत ने की घोषणा
यह हैं प्रमुख घोषणाएं
- भरतपुर में आयुर्वेदिक और नेचुरोपैथी महाविद्यालय की स्थापना
- नदबई में संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा
- भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा विकसित की जाएगी
- 600 राजकीय विद्यालय में कृषि संकाय खोलने की घोषणा
- उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूक-बधिर बच्चों को समान अवसर मिलेंगे
- कोटा, अजमेर, जोधपुर और पाली में विशेष योग्यजन आवासीय कॉलेज खुलेंगे
- शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ को अपग्रेड कर शांति-अहिंसा निदेशालय बनाने की घोषणा
- पीपाड़ (जोधपुर), जैसलमेर, खंडेला (सीकर), नागौर (मुंडावर), दौसा, उदयपुरवाटी (झुंझुनू), राजाखेड़ा, चीखली और डूंगरपुर में खुलेंगे नए कॉलेज
- राजसमंद में किरण माहेश्वरी के नाम पर कन्या कॉलेज खोलने की घोषणा
- भींडर में गजेंद्र सिंह शक्तावत के नाम पर कॉलेज खोलने की घोषणा
- कैलाश त्रिवेदी के नाम पर सहाड़ा में कॉलेज खोलने का एलान
- मास्टर भंवरलाल मेघवाल के नाम पर भी होगा कॉलेज का नामकरण
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत
मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रस्तुत बजट 2021-22 राज्य के सभी वर्गों को समर्पित बजट है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य सरकार की ओर से अलग से कृषि बजट पेश करने की घोषणा स्वागत योग्य है. सरकार का यह क्रान्तिकारी कदम किसानों के जीवन में खुशहाली का संचार करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रस्तुत बजट किसान, नौजवान, महिला, व्यापारी, हर वर्ग के कल्याण को समर्पित प्रदेश के चहुंमुखी विकास के विजन के साथ खेत-खलिहान, स्वास्थ्य-शिक्षा, उद्योग जगत सहित सभी के हित में जनकल्याणकारी विकासोन्मुख समावेशी बजट है.
राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टैक्नोलॉजी (आर-सीएटी) स्थापित करने की घोषणा
सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं को नवीनतम आईटी टैक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी में सर्टिफिकेट कोर्स और मल्टी डिसीपिलीनरी रिसर्च कराने के साथ आमजन को आकर्षक रूप से इन तकनीकों की जानकारी कराने के लिए जयपुर में लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि से ’राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टैक्नोलॉजी (आर-सीएटी) स्थापित करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से संचालित शिक्षण-संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में देने के लिए विद्या संबल योजना लागू की जायेगी.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश की जनता के सपनों को उड़ान देगा प्रदेश का बजटः प्रतापसिंह खाचरियावास
फिनटेक डिजीटल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा
डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तकनीकी शिक्षा को नई उंचाईयों पर ले जाने के लिए जोधपुर में 400 करोड़ रुपये की लागत से फिनटेक डिजीटल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की है, जिसमें स्कूल ऑफ कम्प्यूटर सांइस एंड आईटी, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, डाटा एनालिटिक्स और एनालिथिकल मेथैमेटिक्स की स्थापना की जायेगी. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर के कोलाबोरेशन से विभिन्न लेटेस्ट टैक्नोलॉजी आधारित कोर्स उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही जयपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस लर्निंग की डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापना की जायेगी.
मंत्री गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निम्बार्क तीर्थ-अजमेर, सुल्तानिया, विमलपुरा (फागी), जोधराला (जमवारामगढ़), जयपुर, पावटा (महुवा), दौसा टोडाभीम, करौली, दलोट, प्रतापगढ़ और शिवाजी नगर (किशनगढ़) अजमेर के संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की है. संस्कृत विद्यालय सैदपुरा (नदबई) भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जायेगा. साथ ही बांसवाड़ा में 25 करोड़ रुपये की लागत से वेद विद्यापीठ की स्थापना भी प्रस्तावित है.