जयपुर. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश एसपी शर्मा की खंडपीठ मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने शनिवार को एक मामले में सुनवाई करते हुए महाधिवक्ता एमएस सिंघवी और एएजी सत्येन्द्र राघव को तलब किया.
अदालत ने चिंता जताते हुए दोनों से पूछा कि आए दिन शहर में दर्दनाक हादसे कैसे हो रहे हैं. आखिर इनके पीछे क्या कारण हैं. अदालत ने कहा कि एक ही चौराहे पर दो दिन में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस पर एएजी राघव ने कहा कि समान मामले में हाईकोर्ट में रिजवान अली की याचिका लंबित चल रही है. इस पर अदालत ने प्रकरण की सुनवाई मंगलवार को करना तय किया है.