जयपुर. पिछले कई सालों से अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है. ऐसे में राजधानी में भी एयरपोर्ट परिसर में जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई. वहीं, स्टेशनों पर भी आरपीएफ पुलिस के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर हाई अलर्ट कर दिया गया था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी सीआईएसएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि एयरपोर्ट पर सभी गाड़ियों की एंट्री पर उनकी चेकिंग भी की जा रही है. तो वहीं डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी एयरपोर्ट पर मौजूद है.
पढ़ें- अयोध्या फैसला: कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज माने और सर्वसम्मति बनाकर रहे : खालिद उस्मानी
साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, बस स्टैंड पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि राजधानी में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसको लेकर स्थानीय पुलिस को भी जगह-जगह पर मुस्तैद कर दिया गया है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बीकानेर में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद
बीकानेर. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में शांति सद्भाव बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, आमजन भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने को लेकर सक्रिय नजर आ रहा है. शहर के अलग-अलग मोहल्लों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.
हालांकि, फैसले के बाद भी बीकानेर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए तो अयोध्या पर फैसले के आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सामाजिक सद्भाव का परिचय देते हुए राहगीरों को गुलाब के पुष्प भेंट किए.
पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु
एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को शहर के कई इलाकों में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. शर्मा ने कहा कि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है. उन्होंने बताया कि बीकानेर के नापासर थाना इलाके में एक व्यक्ति को आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.