जयपुर. शहर में संचालित बड़े मॉल, शॉपिंग सेंटर, होटल-रेस्टोरेंट, अस्पताल और ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर आग पर काबू पाने के लिए फायर इक्विपमेंट और इस संबंध में निगम से फायर एनओसी लेने के निर्देश हैं. बावजूद इसके शहर में सैकड़ों संस्थान बिना फायर एनओसी संचालित हो रहे हैं. जिन पर अब सख्त रुख अख्तियार किया गया है.
हेरिटेज निगम (Heritage Nagar Nigam Jaipur) आयुक्त अवधेश मीना के निर्देश पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई. अग्निशमन प्रबंध व्यवस्था और परिचालन की अनुमति न होने के कारण 3 संस्थानों को सीज (3 Big Institutions Seized By Heritage Nagar Nigam) करने का फैसला लिया गया. फायर शाखा के उपायुक्त आशीष कुमार के नेतृत्व में सीज (Action On Lack of fire NOC By Nagar Nigam Jaipur ) करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
आशीष कुमार ने बताया कि ओके प्लस टावर अजमेर रोड, गुलाबी नगरी रेस्टोरेंट कलेक्ट्रेट के बगल में और विशाल मेगा मार्ट में निरीक्षण करने के दौरान अग्निशमन प्रबंधन व्यवस्था एवं संचालन की एनओसी नहीं होने के कारण सीज किया गया. उन्होंने बताया कि नगर निगम हेरिटेज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र मीणा, फायर शाखा की टीम और संबंधित जोन के अधिकारी- कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
आपको बता दें कि फायर एनओसी के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. जिसके तहत एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application For Fire NOC In Jaipur) किए जा सकते हैं. बावजूद इसके विभिन्न संस्थान इस सुविधा का भी लाभ नहीं उठा रहे और दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं. इस पर अब निगम ने सख्ती बरतना शुरू किया है.