जयपुर. शहर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. आलम यह है कि कभी सुर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सता रही है, तो कभी बारिश की बूंदे लोगों को गर्मी से राहत दे रही है.
जहां प्रदेश में मानसून की स्थिति की बात की जाए तो आषढ़ माह में मानसून पिछले साल की तुलना में फीका रहा है. औसत से करीब 25 से 27 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते अब मानसून को लेकर काफी उम्मीद भी जताई जा रही है.
सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है, कि सावन में इस बार अच्छी बारिश दर्ज की जा सके और जहां पानी की किल्लत हो रही है, वह भी समाप्त हो जाए. बता दें कि राजस्थान में कई बांध सूख चुके हैं. कई बांधों में पानी का भराव काफी कम है. ऐसे में अच्छी बारिश होने के बाद आमजन के चेहरे पर एक खुशी देखी जा सकती है.
प्रदेश में बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 20 घंटे में अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, वनस्थली, चित्तौड़गढ़ जिले में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पास बन रहा अधिकतम दबाव के क्षेत्र के चलते आगामी 2 से 3 दिन पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में मानसून की सर्वाधिक बारिश भी दर्ज की जा सकती है.
विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए कोटा और उदयपुर संभाग में अलर्ट भी जारी किया है. इन संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी तीन से चार दिन को लेकर अलर्ट जारी करते हुए मध्यम बारिश के आसार भी मौसम विभाग ने जताए हैं.
बता दें कि प्रदेश में सुहावने बने हुए मौसम के चलते आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिल रही है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी भी होने लगी है. कोविड-19 महामारी के बाद से प्रदेश के पर्यटन स्थलों की चमक चले गई थी, लेकिन अब अनलॉक के बाद और सुहावने मौसम के चलते प्रदेश में दोबारा से पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटने लगी है.
मौसम विभाग की बात की जाए तो विभाग ने बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन आकाशीय बिजली के साथ मध्यम बारिश होने को लेकर भी चेतावनी जारी की है.