जयपुर. प्रदेश में ओलावृष्टि का दौर जारी है. गुरुवार को जयपुर में भी जमकर बरसात और ओलावृष्टि हुई. करीब 1 घंटे तक हुई इस बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को जमकर नुकसान हुआ. विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान जब कुछ विधायकों को इस ओलावृष्टि की जानकारी हुई, तो वह भी हालात देखने सदन से बाहर निकल आए.
विधानसभा के पश्चिमी गेट पर मौजूद ईटीवी भारत की टीम ने इन विधायकों से बात की, तो किसानों की पीड़ा इनके चेहरे पर भी नजर आए. सभापति और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के मुताबिक ओलावृष्टि से निश्चित रूप से कई किसानों को नुकसान हुआ होगा और जब किसान पीड़ित है, तो सरकार को भी उसकी चिंता निश्चित तौर पर होगी. जो कुछ सरकार पीड़ित किसानों के लिए कर सकती है, वह जरूर करेगी.
यह भी पढ़ें- अलवरः अन्नदाता के अरमानों पर कुदरत का सफेदी तूफान...ओलावृष्टि और बारिश से फसलें चौपट
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि लगातार हो रही ओलावृष्टि से प्रदेश के अधिकतर किसान परेशान हैं. पहले टिड्डी हमले से कई जिलों के किसानों को नुकसान हुआ और अब ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.
जयपुर के झोटवाड़ा, खातीपुरा, पांच्यावाला, वैशाली नगर सहित आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं. कहीं पर हल्की, तो कहीं पर तेज बारिश का दौर जारी है. वहीं आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- सवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क
राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थलों पर भी मौसम सुहावना होने से काफी रौनक नजर आई. जयपुर के आमेर में पर्यटक स्थलों पर सैलानी बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. देसी विदेशी सैलानियों ने बारिश के मौसम में सेल्फियां लेकर इन शानदार पलों को कैद किया.