जयपुर. देश के साथ ही पूरे प्रदेश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. प्रदेश में अब तक 3 चरणों में टीका लग चुका है, लेकिन पहले चरण के मुकाबले अन्य दो चरणों में टीकाकरण के गिरते औसत पर चिकित्सा विभाग ने चिंता जाहिर की है और टीकाकरण की गति को बढ़ावा देने के लिए नई तैयारी में जुट गई है, ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके.
दरअसल, जब COVID- 19 के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, तो सिर्फ उन्हीं हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा था, जिन्होंने कोविड ऐप पर खुद को रजिस्टर किया था और इस ऐप के जरिए मैसेज मिलने के बाद ही हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा था. लेकिन ऐप में समस्या आने के बाद लाभार्थियों के पास मैसेज नहीं पहुंच रहे थे, ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर जितने हेल्थ वर्कर 1 दिन के लिए रजिस्टर किए गए थे, उसने पहले दिन नहीं पहुंच पाए.
यह भी पढ़ेंः आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले एंटीक आइटम, पुरातत्व विभाग के रडार पर ज्वेलरी कारोबारी
इसके बाद जब दूसरे चरण के टीकाकरण का कार्यक्रम 18 जनवरी को शुरू हुआ, तो पहले चरण के मुकाबले काफी कम संख्या में लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और तीसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान भी काफी कम संख्या में लाभार्थी सेंटर्स पर पहुंचे, जिसके बाद टीकाकरण के गिरते औसत पर चिकित्सा विभाग ने चिंता जताई और नियमों में बदलाव लाने पर विचार किया जिससे ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा सके.
पहले तीन चरण में रहा यह हाल
यह भी पढ़ेंः विस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार
यह भी पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे केरल, चुनावी तैयारियों पर करेंगे मंथन
अब मैसेज की नहीं जरूरत
वहीं, अब हेल्थ वर्कर को कोविड ऐप से मैसेज की जरूरत नहीं होगी. जयपुर सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लाभार्थियों के पास ऐप के जरिए मैसेज नहीं पहुंच रहे थे, तो ऐसे में चिकित्सा विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत जिन हेल्थ वर्कर्स ने कोविड ऐप पर खुद को रजिस्टर किया है और उनके पास मैसेज नहीं पहुंच रहा है, तो ऐसे लाभार्थी भी सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं. यानी अब ऐप के जरिए मैसेज की आवश्यकता नहीं होगी. ये व्यवस्था गिरते टीकाकरण के औसत को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू की गई है.