जयपुर. उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 में अस्थाई रूप से चयनित 52 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 23 मार्च से 25 मार्च 2021 तक कावंटिया राजकीय चिकित्सालय शास्त्री नगर जयपुर में किया जाएगा. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर के मुताबिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जारी प्रोग्राम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को इस बारे में अलग से पत्र जारी नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य परीक्षण न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अधीन है.
आरएसी कांस्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित
आठवीं बटालियन आरएसी गाजीपुर दिल्ली में कांस्टेबल की आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम की सूची जारी कर दी गई है. आठवीं बटालियन आरएसी गाजीपुर दिल्ली के कमांडेंट मुकुंद बिहारी के मुताबिक लिखित परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूची आठवीं बटालियन और रीयर मुख्यालय मीणा पुरा अलवर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है. राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी सूची उपलब्ध करा दी गई है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतोल और दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी. इसके लिए नियत तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा.
पकड़ा गया वाहन चोर
जयपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात संचालन के साथ अपराध नियंत्रण में भी सहयोग कर रही है. ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता के चलते एक वाहन चोर पकड़ा गया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ सोनचंद के मुताबिक जयपुर शहर की ट्रैफिक पुलिस आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था देती है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ अपनी पैनी नजरों से वाहन चोर, पॉकेटमार और मोबाइल चोरों पर भी ध्यान रखते हैं. जयपुर के तिलक मार्ग तिराहा पर एक संदिग्ध वाहन चालक को ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने रोका तो वह वाहन छोड़कर भागने लगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आधा किलो मीटर पीछा करके दबोच लिया.
यह भी पढ़ें- वित्त विनियोग विधेयक पर बोलते हुए कटारिया ने गिनाई बजट की खामियां, दिए अहम सुझाव
पूछताछ करने पर वाहन चोरी करना कबूल किया. इसके बाद अशोक नगर थाना पुलिस को बुलाकर आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी के पास चोरी की मोटरसाइकिल और तीन मास्टर चाबी पाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.