जयपुर. राजस्थान के कोटा में नवजात बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राजस्थान के भरतपुर के आरबीएम मेडिकल अस्पताल से एक फोटो सामने आई है, जिसमें मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर आवारा कुत्ते लेटे हुए नजर आ रहे हैं. जिससे राजस्थान के अस्पतालों की बदहाली साफ जाहिर हो रही है.
अस्पताल में कुत्तों वाली तस्वीर के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इस पर सख्ती दिखाते हुए साफ कह दिया है कि हर लापरवाही कीमत मांगती है. जो लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी यह फोटो देखा है. इस पर जिम्मेदारों से जवाब तलब किया गया है.
पढ़ें- स्पेशल: नागौर में स्थित चबूतरा जहां से नेहरू ने की थी पंचायती राज की व्यवस्था की घोषणा
उन्होंने साफ कहा कि इसमें जिसकी भी जिम्मेदारी होगी, वह बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश के चिकित्सा के जितने भी संस्थान हैं, इसमें सफाई से लेकर हर तरह की व्यवस्था जिनकी जिम्मेदारी में है, उनको अपना काम करना होगा. उसमें कोताही होगी तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा. शर्मा ने संकेत दिए कि अस्पताल अधीक्षक को इस मामले में शाम तक हटाया जा सकता है.